सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   South African President Cyril Ramaphosa says IBSA catalyst for global transformation world is changing

IBSA: 'हम जिस दुनिया में रह रहे, वो नाटकीय ढंग से बदल रही', आईबीएसए की बैठक में बोले दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Tue, 25 Nov 2025 07:37 AM IST
सार

अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा, 'आईबीएसए सैद्धांतिक और रचनात्मक सहयोग की स्थायित्व का प्रमाण है। हमारा समूह इस बात पर जोर देता है कि विविधता कोई दोष नहीं, बल्कि शक्ति का स्रोत है।'

विज्ञापन
South African President Cyril Ramaphosa says IBSA catalyst for global transformation world is changing
आईबीएसए की बैठक के बाद पीएम मोदी के साथ रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा कि आईबीएसए (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) समूह वैश्विक परिवर्तन का उत्प्रेरक है और वैश्विक दक्षिण की आशाओं का प्रतीक है। रामाफोसा ने दक्षिण अफ्रीका के आईबीएसए की अध्यक्षता संभालने के मौके पर ये बात कही।

Trending Videos


जोहानिसबर्ग में खत्म हुए जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर आईबीएसए नेताओं के संवाद में रामफोसा ने रविवार को कहा, 'हम सब मिलकर न केवल अपने नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, बल्कि एक ऐसे वैश्विक दक्षिण की आशाओं का भी प्रतिनिधित्व करते हैं जो भविष्य को आकार देने में सम्मान, सम्मान और साझेदारी चाहता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


रामाफोसा ने यह टिप्पणी ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान की। राष्ट्रपति ने कहा कि हम जिस विश्व में रह रहे हैं, वह तेजी से और नाटकीय ढंग से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि आईबीएसए राष्ट्र वैश्विक परिवर्तन, बेहतर भविष्य का हिस्सा बनने और वैश्विक एजेंडे को आकार देने के लिए तैयार हैं।

अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा, 'आईबीएसए सैद्धांतिक और रचनात्मक सहयोग की स्थायित्व का प्रमाण है। हमारा समूह इस बात पर जोर देता है कि विविधता कोई दोष नहीं, बल्कि शक्ति का स्रोत है। यह हमें याद दिलाता है कि वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए समानों के बीच सहयोग जरूरी है।'

उन्होंने कहा कि हमारा सहयोग हमारे लोगों की रोजमर्रा की वास्तविकताओं पर आधारित है। उन्होंने सहयोगी देशों से वैश्विक शासन संस्थाओं में सुधार लाने का आग्रह किया। रामाफोसा ने जलवायु कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धताओं को मजबूत करने, न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तनों पर सहयोग को गहरा करने, खाद्य और स्वास्थ्य सुरक्षा की रक्षा करने और तकनीकी प्रगति के लाभों का समान वितरण सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा, 'हमें खुद को एक अधिक प्रतिनिधि और उत्तरदायी बहुपक्षीय प्रणाली के सह-निर्माता के रूप में स्थापित करना होगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक दोष- अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई और गहराती गरीबी और अविकसितता- को केवल समावेशी आर्थिक विकास के एक नए प्रतिमान के माध्यम से ही प्रभावी ढंग से दूर किया जा सकता है।'

रामाफोसा ने कहा, 'आईबीएसए फंड जैसी पहलों के जरिए हम विशेष रूप से सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली सहायता के तौर पर अपने सहयोग के व्यावहारिक मूल्य को प्रदर्शित करना जारी रखते हैं।' राष्ट्रपति ने आशा जताई कि जल्द ही एक पारस्परिक रूप से सहमत तारीख पर आईबीएसए नेताओं का शिखर सम्मेलन होगा।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed