सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK: Minister concerned about billionaires leaving the country due to tax hikes

UK: टैक्स बढ़ने के डर से अरबपतियों के देश छोड़ने पर मंत्री चिंतित, लक्ष्मी मित्तल को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 24 Nov 2025 11:11 PM IST
सार

UK: ब्रिटेन के व्यापार मंत्री पीटर काइल ने कहा कि लेबर सरकार की टैक्स नीति के कारण कुछ अमीर लोग देश छोड़ रहे हैं, जिनमें भारतीय मूल के स्टील कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल भी शामिल हैं। मित्तल स्विट्जरलैंड या दुबई शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, मंत्री ने यह भी कहा कि कई लोग ब्रिटेन की मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण देश में आ रहे हैं।

विज्ञापन
UK: Minister concerned about billionaires leaving the country due to tax hikes
पीटर काइल - फोटो : एक्स/पीटर काइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री पीटर काइल ने स्वीकार किया है कि लेबर पार्टी की सरकार की ओर से कर (टैक्स) बढ़ाए जाने की चिंताओं के कारण देश के कुछ बेहद अमीर लोगों के देश छोड़ने की खबरों से उन्हें चिंता है। इनमें भारतीय मूल के स्टील कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल भी शामिल हैं।
Trending Videos


सोमवार को स्काई न्यूज से बात करते हुए काइल ने उस रिपोर्ट पर अपनी चिंता जताई, जिसमें बताया गया था कि मित्तल अपनी टैक्स रेसिडेंसी स्विट्जरलैंड शिफ्ट कर रहे और ब्रिटेन में बढ़ते टैक्स बोझ के कारण दुबई जाने की योजना बना रहे हैं। वित्त मंत्री रैचल रीव्स के बजट से ठीक पहले यह खबर आई है, जिसमें ब्रिटेन के 2 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे को भरने के लिए और टैक्स लगाए जाने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: शीर्ष हिजबुल्ला कमांडर हैथम के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, इस्राइली सेना के हमले में हुई थी मौत

मंत्री काइल ने कहा, जब भी कोई व्यक्ति यह महसूस करता है कि उसे सफल होने के लिए ब्रिटेन छोड़ना होगा, तो मुझे चिंता होती है। उन्होंने स्वीकार किया कि लेबर सरकार की टैक्स नीति और नॉन-डॉम टैक्स प्रणाली को खत्म करने के कारण कुछ अमीर लोग देश छोड़ रहे हैं। नॉन-डॉम नियमों के तहत विदेशी नागरिकों को ब्रिटेन में कम टैक्स देना पड़ता था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मित्तल विशेष रूप से ब्रिटेन के विरासत टैक्स से चिंतित थे, जो दुबई या स्विट्जरलैंड में नहीं लगता। काइल ने माना कि कुछ लोग जा रहे हैं। साथ ही जोर दिया कि कई लोग ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के उत्साह के कारण देश में आ भी रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed