सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   G20: South Africans impressed by PM Modi's cooperation and activism, praise on social media Posts

G20: पीएम मोदी के सहयोग और सक्रियता के कायल हो गए दक्षिण अफ्रीकी लोग, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

एजेंसी Published by: लव गौर Updated Tue, 25 Nov 2025 04:26 AM IST
सार

G20: पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें कहा गया है कि वह वाकई इस वैश्विक दक्षिण देश की भलाई के बारे में काफी कुछ सोचते हैं। 

विज्ञापन
G20: South Africans impressed by PM Modi's cooperation and activism, praise on social media Posts
हल्के-फुल्के क्षणों में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। एजेंसी - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहानिसबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भारत लौट आए हैं। लेकिन उनकी सक्रियता और सहयोग की भावना ने सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी नेतृत्व ही नहीं, आम लोगों को भी उनका कायल बना दिया है। पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें कहा गया है कि वह वाकई इस वैश्विक दक्षिण देश की भलाई के बारे में काफी कुछ सोचते हैं।
Trending Videos


भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ के जी-20 के सदस्य बनने के बाद समूह के नेताओं का शिखर सम्मेलन पहली बार दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा पहले ही कह चुके हैं कि आयोजन में भारत खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खासा सहयोग दिया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी जताया। पीएम मोदी की मौजूदगी और उनकी तरफ से उठाए गए मु्द्दे पूरे सम्मेलन में सुर्खियों में छाए रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री मोदी जोहानिसबर्ग यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और दुनियाभर के नेताओं और सम्मेलन से जुड़े आयोजनों के बारे में लगातार जानकारी साझा करते रहे। इसने अफ्रीका के लोगों को काफी प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, जी-20 के दौरान भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इस प्रायद्वीप के प्रति जिस तरह का सहयोगी और उदार रुख दिखाया, वह बहुत प्रभावित करने वाला है। भारत को बहुत सारा प्यार। 

ये भी पढ़ें: G20: अमेरिकी विरोध व विवादों के बीच जी-20 सम्मेलन समाप्त, भारत का दिखा दबदबा

जबर्दस्त ऊर्जा प्रेरित करने वाली
दक्षिण अफ्रीकी लोगों की प्रधानमंत्री मोदी की सकारात्मकता और ऊर्जा ने भी प्रभावित किया। एक यूजर ने लिखा, मैं मोदी का दीवाना हो गया हूं। उनकी ऊर्जा बहुत प्रेरित करती है। वह हमें गंभीरता से लेते हैं। एक यूजर ने लिखा, भारत के लोग आपकी तारीफ करते हैं। हम गवाह हैं, आपने निश्चित तौर पर पूरी आबादी के लिए काम किया है। सहयोग के लिए धन्यवाद। इस दौरान कुछ हल्के-फुल्के पोस्ट भी सामने आए, जिसमें पीएम मोदी को जी-20 का आधिकारिक इंफ्यूएंसर बताया गया, क्योंकि उनके सोशल मीडिया हैंडल पर सम्मेलन के बारे में लगातार अपडेट मिल रहे थे। एक पोस्ट में लिखा, मुझे पीएम मोदी की हाइलाइट्स पसंद हैं, जी-20 का शानदार पीआर।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed