सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Buddha Boy accused of sexual exploitation, forcible disappearances arrested in Nepal

Nepal: यौन शोषण का आरोपी बुद्ध बॉय नेपाल में गिरफ्तार, 2020 से था फरार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: यशोधन शर्मा Updated Wed, 10 Jan 2024 04:06 AM IST
सार

पीड़िता ने 4 अगस्त, 2016 को रात में बोमजन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। नाबालिग ने यह भी कहा कि उसने बोमजन से घटना के बारे में दूसरों को न बताने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी मिलने के बाद इसे छिपाए रखा।

विज्ञापन
Buddha Boy accused of sexual exploitation, forcible disappearances arrested in Nepal
नेपाल का झंडा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुद्ध बॉय के नाम से मशहूर विवादास्पद आध्यात्मिक नेता राम बहादुर बोमजन को नेपाल की केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राजधानी काठमांडू के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया है। गौतम बुद्ध के अवतार के रूप में पूजे जाने वाले बोमजन 2020 में महिला शिष्यों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने बाद से फरार चल रहे थे।

Trending Videos


नेपाली जांच एजेंसी के प्रवक्ता नबराज अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, 'हमने उसे सीआईबी की एक टीम द्वारा बुधनिलकांठा (काठमांडू के बाहरी इलाके) से गिरफ्तार किया है।' इससे पहले जुलाई 2020 में, सरलाही की जिला अदालत ने एक नाबालिग लड़की अनुयायी (उस समय 15 वर्ष की आयु) द्वारा दायर यौन शोषण का मामला दर्ज किया था। आरोपपत्र के मुताबिक, घटना सरलाही के पत्थरकोट स्थित आश्रम में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


2016 में लगा था दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने 4 अगस्त, 2016 को रात में बोमजन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। नाबालिग ने यह भी कहा कि उसने बोमजन से घटना के बारे में दूसरों को न बताने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी मिलने के बाद इसे छिपाए रखा।

शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद, पुलिस को पता चला कि उनके चार शिष्य भी उनके आश्रम से लापता हो गए थे। जून 2020 में, सीआईबी, बागमती प्रांतीय पुलिस और कावरे, सिंधुपालचौक और सरलाही में जिला पुलिस कार्यालयों की एक संयुक्त टीम ने पैरे, सिंधुली में उनके आश्रम पर छापेमारी की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

इसलिए चर्चा में आए थे बोमजन
बोमजन 2005 में लोगों के ध्यान में तब आए जब उन्होंने बिना भोजन, पानी या नींद के महीनों तक ध्यान करने का दावा किया। अपना ध्यान समाप्त होने के तुरंत बाद उन्होंने बारा, सरलाही, सिंधुपालचौक और सिंधुली जिलों में आश्रम स्थापित किए।

यौन शोषण के आरोपों के अलावा, 'बुद्धा बॉय' कहे जाने वाले पर विभिन्न जिलों में पांच लोगों - उसके शिष्यों - के लापता होने का भी आरोप लगाया गया है। एक स्थानीय समाचार पोर्टल, Setopati.com ने इस घटना की एक श्रृंखला में रिपोर्ट की थी, जिसमें दावा किए गए आध्यात्मिक नेता के आश्रमों के अंदर हुई घटनाओं का खुलासा किया गया था।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed