{"_id":"5cbee445bdec2213e9293991","slug":"business-tourists-and-tv-chefs-know-about-sri-lanka-attack-victims","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका बम धमाके: पीड़ितों में बिजनेसमैन से लेकर टीवी शेफ तक शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
श्रीलंका बम धमाके: पीड़ितों में बिजनेसमैन से लेकर टीवी शेफ तक शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Tue, 23 Apr 2019 03:58 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
श्रीलंका में बम धमाके
- फोटो : social media
श्रीलंका में रविवार को कोई बम धमाके हुए। हमले में कई चर्च और और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया था। अभी तक करीब 290 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं। इन लोगों में स्थानीय और विदेशी दोनों शामिल हैं। मृतकों में अधिकतर श्रीलंका के लोग हैं। पीड़तों में 31 विदेशी लोग भी शामिल हैं। जो अमेरिका, चीन और तुर्की समेत कई दशों से आए थे।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
अब पीड़ितों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हमले में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें बिजनेसमैन से लेकर टेलीविजन शेफ तक शामिल हैं। श्रीलंका के टीवी शो में काम करने वाली सेलिब्रिटी शेफ शांता मयादुने और उनकी बेटी की भी हमले में मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार दोंनों शांगरीला होटल में ही मौजूद थीं, जहां हमला हुआ।
इन्होंने बम धमाके से पहले फेसबुक पर एक फोटो भी शेयर की थी। इस फोटो के कैप्शन में इन्होंने लिखा है कि ईस्टर के मौके पर परिवार के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि श्रीलंका हमले में मारे गए लोगों में बहुत से अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। इन लोगों में पांचवीं में पढ़ने वाला वाशिंगटन का एक लड़का भी है। उसके रिश्तेदार और दोस्तों का कहना है कि बम धमाके में उसकी मौत हो गई है।
अमेरिकी नागरिकों में एजुकेशन पब्लिशिंग कंपनी पिअरसन में काम करने वाले डाइटर भी शामिल है। उनकी मौत की पुष्टि पिअरसन और उनके भाई ने एक फेसबुक पोस्ट में की है। इस कंपनी के सीईओ ने कहा है कि जब धमाका हुआ तब डाइटर भी होटल में मौजूद थे।
फैशन कंपनी एएसओएस टाइकून एंड्रयू होल्क पोवल्सन के तीन बच्चों की मौत भी होटल में हुए बम धमाके में हुई है। उनकी कंपनी से जुड़े एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है।
पीड़ित लोगों में आठ ब्रिटेन से भी हैं। इनमें बिले हैरोप नामक व्यक्ति और उनकी पत्नी हैं। बेन निकोलस नामक व्यक्ति का कहना है कि उनकी पत्नी, 11 साल की बेटी और 14 साल का बेटा भी हमले में मारे गए हैं। पुर्तगाल के भी एक व्यक्ति की मौत हुई है।
दो लोग तुर्की के और एक ही परिवार के दो लोग ऑस्ट्रेलिया से भी हैं। इनमें एक महिला और उसका दस साल का बेटा था। साथ ही दस भारतियों की भी मौत हुई है। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार हमले में मारे गए विदेशी लोगों में चीन, बांग्लादेश, फ्रांस, जापान, नीदरलैंड, सऊदी अरब और स्पेन के लोग भी शामिल हैं।