सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   canada british columbia premier upset with pm justin trudeau over not sharing hardeep nijjar murder intelliege

Canada: निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर घर में ही फंसे ट्रूडो, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर हुए नाराज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 26 Sep 2023 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने मीडिया से बात करते हुए जस्टिन ट्रूडो द्वारा संसद में दिए बयान पर यह कहकर आपत्ति जताई है कि राज्य सरकार के साथ खुफिया सूचना पहले साझा की जानी चाहिए थी।

canada british columbia premier upset with pm justin trudeau over not sharing hardeep nijjar murder intelliege
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने घर में ही फंस गए हैं। दरअसल अब कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर ने जस्टिन ट्रूडो से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि अगर ट्रूडो के पास निज्जर की हत्या को लेकर खुफिया सूचना थी तो उन्हें ब्रिटिश कोलंबिया की सरकार के साथ इसे साझा करना चाहिए था। बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में ही हुई थी। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने सोमवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात भी की।  
Trending Videos


ब्रिटिश कोलंबिया प्रीमियर ने जताई नाराजगी
बता दें कि बीते जून में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीते दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसका हत्या की साजिश में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था। ट्रूडो के इन आरोपों को भारत ने बेतुका बताकर खारिज कर दिया है। वहीं इस विवाद के चलते भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया है। अब ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने मीडिया से बात करते हुए जस्टिन ट्रूडो द्वारा संसद में दिए बयान पर यह कहकर आपत्ति जताई है कि राज्य सरकार के साथ खुफिया सूचना पहले साझा की जानी चाहिए थी।
विज्ञापन
विज्ञापन




क्या बोले डेविड एबी
डेविड एबी ने कहा कि कानून के मुताबिक 'कनाडिएन सिक्योरिटी इंटेलीजेंस सर्विस को संघीय सरकार के साथ खुफिया सूचना साझा करनी होती है। मुझे जो बताया गया, वो सारी बातें पब्लिक डोमेन में भी थी, जिससे कोई फायदा नहीं होगा। इससे अच्छा तो मैं अखबार पढ़ लेता। संघीय सरकार को विदेशी हस्तक्षेप या अंतरदेशीय संगठित अपराध की खुफिया सूचनाएं प्रांतीय सरकारों के साथ भी साझा करनी चाहिए ताकि हम उन लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठा सकें, जिन्हें खतरा है।'

डेविड एबी ने कहा कि पीएम ट्रूडो के आरोपों को सुनकर वह नाराज हैं। बता दें कि बीते दिनों जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने वीडियो जारी कर कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय को धमकी दी थी तो तब भी डेविड एबी ने हिंदू समुदाय का समर्थन किया था। कनाडा का विपक्ष भी जस्टिन ट्रूडो से भारत पर लगाए आरोपों के सबूत मांग चुका है लेकिन अभी तक ट्रूडो कुछ तथ्य पेश नहीं कर पाए हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed