{"_id":"5d3dbd908ebc3e6ca16505d4","slug":"casualties-increasing-due-to-landslide-in-south-west-china-rescue-underway","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीन में भूस्खलन के चलते मृतकों की संख्या 36 हुई, 15 अब भी लापता, बचाव कार्य जारी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
चीन में भूस्खलन के चलते मृतकों की संख्या 36 हुई, 15 अब भी लापता, बचाव कार्य जारी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Gaurav Pandey
Updated Sun, 28 Jul 2019 08:54 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
दक्षिण-पश्चिम चीन के एक गांव में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है जबकि 15 लोग अब भी लापता हैं। सरकारी मीडिया पीपुल्स डेली के अनुसार गुइझोउ प्रांत की शुइचेंग काउंटी में घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। मंगलवार को भूस्खलन के कारण 22 मकान जमींदोज हो गए थे।

Trending Videos
सीसीटीवी फुटेज में बचावकर्मी मलबे के ढेर में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते हुए और बड़ी बड़ी मशीनें मलबे हटाते हुए दिख रही हैं। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो बच्चे और एक महिला और उसका बच्चा भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन की सरकारी संवाद समिति ‘शिन्हुआ’ ने शनिवार रात को बताया कि स्थानीय आपदा बचाव कमान के अनुसार गुइझोउ प्रांत की शुइचेंग काउंटी से 40 लोगों को बचा लिया गया है।