सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China Communist Party begins key meet to finalise new 5-year plan Trump tariffs crackdown on military

China: चीन में अर्थिक सुस्ती के बीच सीपीसी की अहम बैठक शुरू, ट्रंप टैरिफ-सैन्य उथल-पुथल समेत इन मुद्दो पर फोकस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 20 Oct 2025 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने 15वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप देने के लिए बीजिंग में तीन दिवसीय बैठक शुरू की है। आर्थिक सुस्ती, 4.8% की गिरती जीडीपी और युवाओं में 20% बेरोजगारी ने चिंता बढ़ाई है। वहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दो शीर्ष जनरलों सहित नौ सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है।

China Communist Party begins key meet to finalise new 5-year plan Trump tariffs crackdown on military
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शी जिनपिंग का एक्शन जारी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने सोमवार से तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक शुरू की है, जिसमें देश की आगामी 15वीं पंचवर्षीय योजना (2026-2030) को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती का शिकार है और सेना के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। चीन की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में सिर्फ 4.8% की दर से बढ़ी, जो इस साल की सबसे धीमी वृद्धि दर है।

Trending Videos


बता दें कि पिछली तिमाही में यह दर 5.2% थी। अमेरिका द्वारा लगाए गए व्यापारिक टैरिफ और निर्यात पर असर के चलते यह गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह ग्रोथ दर 2024 की तीसरी तिमाही के बाद सबसे कमजोर है। ऐसे में यह सीपीसी के लिए यह चिंता का विषय है क्योंकि इससे बेरोजगारी, खासकर युवाओं में और बढ़ सकती है। हालांकि मौजूदा समय में युवाओं की बेरोजगारी दर करीब 20% बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- यमन के पास गैस टैंकर में धमाका: 23 भारतीय की जान बची, दो अब भी लापता; और धमाके के खतरों के बीच चेतावनी जारी

 

सेना के शीर्ष अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई
बैठक से ठीक पहले चीन ने अपनी सेना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत दो शीर्ष जनरलों हे वेइडोंग और मियाओ हुआ को पार्टी और सेना से बाहर कर दिया गया है। इनके अलावा सात अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को भी बर्खास्त किया गया है। इन अधिकारियों पर पार्टी अनुशासन के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। शी जिनपिंग पिछले 12 वर्षों से सत्ता में हैं और इस दौरान उन्होंने पार्टी और सेना में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है, जिसमें लाखों अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है।


बंद दरवाजों के पीछ हो रही बैठकें, मुख्य मुद्दा क्या?
बीजिंग में 20 से 23 अक्तूबर तक चलने वाली यह बैठक बंद दरवाजों के पीछे हो रही है, जिसमें पार्टी के 370 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पार्टी की ओर से कार्य रिपोर्ट पेश की और नई पंचवर्षीय योजना का खाका साझा किया।

नई योजना में अर्थव्यवस्था की मौजूदा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए रोजगार सृजन, घरेलू मांग को बढ़ावा देना और तकनीकी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता पर जोर दिए जाने की संभावना है। इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ा हुआ उत्पादन और अमेरिका की तरफ से तकनीकी निर्यात पर रोक जैसे मुद्दे भी चर्चा का हिस्सा बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Trump: ट्रंप ने फिर कहा- भारी टैरिफ की धमकी के चलते भारत-पाकिस्तान ने रोका संघर्ष, विमान गिरने को लेकर किया यह दावा

अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य और चीन की रणनीति
गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू की गई टैरिफ नीति अब भी चीन की अर्थव्यवस्था पर असर डाल रही है। शी जिनपिंग ने हाल के भाषणों में पार्टी से कहा है कि बदलते वैश्विक माहौल को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शी रणनीति अपनाने की जरूरत है। ऐसे में शी जिनपिंग जल्द ही दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपीईसी) सम्मेलन में ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed