सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gas tanker explosion near Yemen 23 Indians survived two still missing warning issued amid threat explosion

यमन के पास गैस टैंकर में धमाका: 23 भारतीय की जान बची, दो अब भी लापता; और धमाके के खतरों के बीच चेतावनी जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अदन तट Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 20 Oct 2025 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार

यमन के अदन तट के पास गैस से लदे टैंकर एमवी फाल्कन में धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में सवार 24 में से 23 भारतीय नाविकों को यूरोपीय नौसेना ने बचा लिया, जबकि दो अब भी लापता हैं। जहाज में एलपीजी भरी होने से और धमाकों का खतरा बना है, जिसके चलते चेतावनी भी जारी की गई है। 

Gas tanker explosion near Yemen 23 Indians survived two still missing warning issued amid threat explosion
सांकेतिक तस्वरी (एआई द्वारा बनाई गया) - फोटो : Google Gemini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमन के अदन तट के पास बीते शनिवार को एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ। ये हादसा उस समय हुआ जब गैस से लदे टैंकर एमवी फाल्कन में धमाके के बाद आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे में सवार 24 में से 23 भारतीय नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता हैं। हादसे के वक्त जहाज ओमान के सोहार बंदरगाह से रवाना होकर जिबूती की ओर जा रहा था। बता दें कि धमाके के बाद जहाज पानी में बहने लगा और उसके करीब 15% हिस्से में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार धमाका दुर्घटनावश हुआ, लेकिन इसकी जांच अभी जारी है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें:- Trump: ट्रंप ने फिर कहा- भारी टैरिफ की धमकी के चलते भारत-पाकिस्तान ने रोका संघर्ष, विमान गिरने को लेकर किया यह दावा
विज्ञापन
विज्ञापन


23 भारतीयों को बचाया गया
एमवी फाल्कन पर सवार कुल 24 क्रू सदस्य जहाज को छोड़कर बचाव के लिए समुद्र में कूद गए थे। यूरोपीय संघ की नौसेना ऑपरेशन 'एस्पाइड्स' ने तुरंत सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसके बाद अब तक 23 भारतीय नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता हैं और एक सदस्य अब भी जहाज पर मौजूद है। हालांकि अब एक निजी कंपनी ने टैंकर को बचाने का काम संभाल लिया है।

अभी और धमाकों का खतरा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चूंकि जहाज में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) भरी थी, इसलिए और धमाकों का खतरा बना हुआ है। ऑपरेशन एस्पाइड्स ने सभी पास के जहाजों को दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी है।एस्पाइड्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि जहाज पर आग बढ़ रही है, एमवी फाल्कन अब समुद्री मार्ग में खतरा बन चुका है।


गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब यमन के हूती विद्रोही रेड सी से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक एमवी फाल्कन पर हमले का कोई राजनीतिक या आतंकवादी संबंध सामने नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें:- Protests in New York: न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरे हजारों यहूदी, इस्राइल की सेना भर्ती नीति का जमकर किया विरोध

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed