अमेरिका में फायरिंग से दहशत: ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 3 घायल
Shooting at Oklahoma State University Residence: अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के एक आवासीय हॉल में फायरिंग से दहशत फैल गई। रविवार सुबह हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हो गए, जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने दी।

विस्तार

अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के एक आवासीय हॉल में फायरिंग से दहशत फैल गई। आवासीय हॉल में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के बाद कैंपस में अब कोई खतरा नहीं है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह गोलीबारी तब हुई जब कुछ लोग कैंपस के बाहर एक निजी पार्टी में शामिल होकर हॉस्टल लौटे। घटना की सूचना सुबह करीब 3:40 बजे पुलिस को मिली।
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गोलीबारी
विश्वविद्यालय के पुलिस प्रमुख माइकल बेकनर ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक छात्र बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कम से कम तीन लोगों को गोली लगी है। सभी का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
संदिग्ध की तलाश जारी, कैंपस सुरक्षित
पुलिस ने बताया कि यह घटना कैरेकर ईस्ट रेजिडेंस हॉल में हुई। गोलीबारी की जानकारी तब मिली जब घायल व्यक्ति कैंपस के बाहर अलग-अलग जगहों पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल गोलीबारी के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि संदिग्ध की तलाश जारी है, हालांकि कैंपस पूरी तरह सुरक्षित है।