यमन के पास गैस टैंकर में धमाका: 23 भारतीय की जान बची, दो अब भी लापता; और धमाके के खतरों के बीच चेतावनी जारी
यमन के अदन तट के पास गैस से लदे टैंकर एमवी फाल्कन में धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में सवार 24 में से 23 भारतीय नाविकों को यूरोपीय नौसेना ने बचा लिया, जबकि दो अब भी लापता हैं। जहाज में एलपीजी भरी होने से और धमाकों का खतरा बना है, जिसके चलते चेतावनी भी जारी की गई है।

विस्तार
यमन के अदन तट के पास बीते शनिवार को एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ। ये हादसा उस समय हुआ जब गैस से लदे टैंकर एमवी फाल्कन में धमाके के बाद आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे में सवार 24 में से 23 भारतीय नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता हैं। हादसे के वक्त जहाज ओमान के सोहार बंदरगाह से रवाना होकर जिबूती की ओर जा रहा था। बता दें कि धमाके के बाद जहाज पानी में बहने लगा और उसके करीब 15% हिस्से में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार धमाका दुर्घटनावश हुआ, लेकिन इसकी जांच अभी जारी है।

ये भी पढ़ें:- Trump: ट्रंप ने फिर कहा- भारी टैरिफ की धमकी के चलते भारत-पाकिस्तान ने रोका संघर्ष, विमान गिरने को लेकर किया यह दावा
23 भारतीयों को बचाया गया
एमवी फाल्कन पर सवार कुल 24 क्रू सदस्य जहाज को छोड़कर बचाव के लिए समुद्र में कूद गए थे। यूरोपीय संघ की नौसेना ऑपरेशन 'एस्पाइड्स' ने तुरंत सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसके बाद अब तक 23 भारतीय नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता हैं और एक सदस्य अब भी जहाज पर मौजूद है। हालांकि अब एक निजी कंपनी ने टैंकर को बचाने का काम संभाल लिया है।
अभी और धमाकों का खतरा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चूंकि जहाज में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) भरी थी, इसलिए और धमाकों का खतरा बना हुआ है। ऑपरेशन एस्पाइड्स ने सभी पास के जहाजों को दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी है।एस्पाइड्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि जहाज पर आग बढ़ रही है, एमवी फाल्कन अब समुद्री मार्ग में खतरा बन चुका है।
गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब यमन के हूती विद्रोही रेड सी से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक एमवी फाल्कन पर हमले का कोई राजनीतिक या आतंकवादी संबंध सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:- Protests in New York: न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरे हजारों यहूदी, इस्राइल की सेना भर्ती नीति का जमकर किया विरोध