दुनिया के विशालतम ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार चीन के अलीबाबा समूह ने आधुनिकतम तकनीकों से लैस अपने पहले "फ्यूचर होटल" को खोला है। झेजियांग प्रांत के हांगझू शहर में खोले गए इस होटल का नाम "फ्लाईजू होटल" है।
अभी तक की मौजूद नवीनतम तकनीक से लैस होटल में कई भविष्य की सुविधाएं उपलब्ध हैं। होटल के ग्राहक बिना किसी से बात किए होटल में चेक इन कर सकते हैं। वे सीधे अपने कमरे में चल सकते हैं और घुसने के लिए दरवाजे पर अपने चेहरे स्कैन कर सकते हैं।
रोबोट होटल में हर जगह पाए जा सकते हैं और वे रिकॉर्डेड ध्वनि संदेशों के जरिये ग्राहकों की सहायता करते हैं। ये रोबोट ग्राहकों के एक इशारे पर उनकी इच्छा पूरी करते हैं। होटल के कमरों के भीतर सभी एसेसरीज आवाज से नियंत्रित होती हैं। ग्राहक एप के जरिए होटल में कमरे बुक किए जा सकते हैं।
चीन: अलीबाबा ने खोला भविष्य का होटल, रोबोट खिलाएंगे खाना और करेंगे रूम साफ
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 19 Dec 2018 10:51 AM IST
विज्ञापन

