सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Chinese citizens will not work in American space programs, NASA bans due to Trump's opposition

NASA: अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रमों में काम नहीं करेंगे चीनी नागरिक, ट्रंप के विरोध के चलते नासा ने लगाई रोक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: बशु जैन Updated Thu, 11 Sep 2025 08:55 AM IST
सार

नासा में चीनी नागरिकों को ठेकेदारों या शोध में योगदान देने वाले छात्रों के रूप में काम करने की अनुमति थी, हालांकि उन्हें स्टाफ के रूप में काम करने की अनुमति नहीं थी। मगर अब उनको अचानक आईटी सिस्टम से बाहर कर दिया गया। उन्हें बैठकों से भी रोक दिया गया। 

विज्ञापन
Chinese citizens will not work in American space programs, NASA bans due to Trump's opposition
नासा - फोटो : NASA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका में चल रही तनातनी के बीच नासा ने बड़ा कदम उठाया है। नासा ने वैध नागरिक वीजा वाले चीनी नागरिकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों में शामिल करने से रोक दिया है। चीनी नागरिक अब किसी भी रूप से नासा में काम नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि नासा ने यह फैसला राष्ट्रपति ट्रंप की चीन के खिलाफ बढ़ती बयानबाजी के चलते लिया है। 
Trending Videos


नासा की प्रेस सचिव बेथनी स्टीवंस ने बताया कि नासा ने चीनी नागरिकों को लेकर आंतरिक कार्रवाई की है। इसमें हमारे काम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सुविधाओं, सामग्रियों और नेटवर्क तक भौतिक और साइबर सुरक्षा पहुंच को प्रतिबंधित करना शामिल है। नासा में चीनी नागरिकों को ठेकेदारों या शोध में योगदान देने वाले छात्रों के रूप में काम करने की अनुमति थी, हालांकि उन्हें स्टाफ के रूप में काम करने की अनुमति नहीं थी। मगर अब उनको अचानक आईटी सिस्टम से बाहर कर दिया गया। उन्हें बैठकों से भी रोक दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका और चीन में चांद पर दल भेजने की होड़
अमेरिका और चीन चंद्रमा पर अपने दल भेजने के लिए होड़ में हैं। नासा ने आर्टेमिस कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष यात्रियों के दल को 2027 तक चंद्रमा पर भेजना चाहता है। हालांकि इसकी लागत में वृद्धि और देरी हो रही है। वहीं चीन अपने टाइकोनॉट्स 2030 तक चांद पर पहुंचाना चाहता है। उसका काम समय से चल रहा है। 

हम दूसरी अंतरिक्ष दौड़ में
हाल ही में नासा के कार्यवाहक प्रमुख सीन डफी ने कहा था कि हम इस समय दूसरी अंतरिक्ष दौड़ में हैं। चीन हमसे पहले चांद पर वापस जाना चाहता है। ऐसा नहीं होने वाला। अमेरिका ने अतीत में अंतरिक्ष में नेतृत्व किया है और हम भविष्य में भी अंतरिक्ष में नेतृत्व करते रहेंगे। ट्रंप प्रशासन ने अपने बजट प्रस्ताव के माध्यम से संकेत दिया है कि वह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ एक संयुक्त परियोजना मंगल नमूना वापसी मिशन को रद्द करना चाहता है। 

चीन मंगल ग्रह पर पहुंचने की कोशिश में
चीन मंगल ग्रह की सतह से नमूना लाने वाला पहला देश बनने की भी कोशिश कर रहा है। इसके लिए 2028 में एक रोबोटिक मिशन लॉन्च किया जाएगा तथा 2031 तक वह वहां से चट्टानें वापस लाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed