सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   PM Narendra Modi Showed India's Soft Power During Kuwait Visit News in Hindi

PM Modi Kuwait Visit: 'सिनेमा, खानपान और पर्यटन..', कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई भारत की 'सॉफ्ट पावर'

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कुवैत सिटी Published by: बशु जैन Updated Mon, 23 Dec 2024 08:47 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध और भारतीय प्रवासियों के योगदान को भारत की सॉफ्ट पावर करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता और विरासत हमारी सॉफ्ट पावर की नींव है। यह ताकत पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ी है। इसमें सिनेमा, खान-पान और पर्यटन क्षेत्र की बड़ी भूमिका है। 

विज्ञापन
PM Narendra Modi Showed India's Soft Power During Kuwait Visit News in Hindi
कुवैत में पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो दिवसीय कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध और भारतीय प्रवासियों के योगदान को भारत की सॉफ्ट पावर करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता और विरासत हमारी सॉफ्ट पावर की नींव है। यह ताकत पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ी है। इसमें सिनेमा, खान-पान और पर्यटन क्षेत्र की बड़ी भूमिका है। 

Trending Videos


सिनेमा हमारे बीच महत्वपूर्ण कड़ी : मोदी
कुवैत की एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत और खाड़ी देशों में भारतीय फिल्मों का निर्माण खूब होता है। यह दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों का उदाहरण है। कुवैत के लोग भी भारतीय सिनेमा को पसंद करते हैं। यहां पर भारतीय फिल्मों और अभिनेताओं पर तीन साप्ताहिक शो चलते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों देशों की पाक कलाएं और संस्कृति भी समान
पीएम मोदी ने कहा कि ठीक ऐसे ही भारत और कुवैत के भोजन और पाक कला में भी कई समानताएं हैं। सदियों से दोनों देशों के लंबे संपर्क के कारण भाषा की समानता और शब्दावली भी समान है। एक ओर जहां भारत विविधता, शांति और सहिष्णुता पर जोर देता है जो कुवैत के बहु सांस्कृतिक सामाजिक मूल्यों से मेल खाता है। एक कुवैती विद्वान ने रामायण और महाभारत का अरबी अनुवाद किया। 

पर्यटन क्षेत्र में अनूठे अवसर
पर्यटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का पर्यटन क्षेत्र भी इसकी सॉफ्ट पावर है। 43 यूनेस्को विश्व धरोहरों के साथ हम पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। भारत इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का अनूठा मिश्रण है। भारत में पर्यटन के अनूठे अवसर कुवैत को सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का न्योता देते हैं।  पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के विकास में भारतीयों ने डॉक्टर, व्यवसायी, निर्माण श्रमिक, इंजीनियर, नर्स और अन्य पेशेवरों के तौर पर अहम योगदान दिया है। पीएम ने कहा कि जैसे-जैसे भारत और कुवैत के संबंध रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ेंगे तो यहां भारतीय समुदाय की भूमिका में इजाफा होगा। मुझे यकीन है कि कुवैत का शीर्ष नेतृत्व भारतीय समुदाय की इस भूमिका का पहचानेगा और समर्थन देगा। 

PM Narendra Modi Showed India's Soft Power During Kuwait Visit News in Hindi
कुवैत दौरे पर पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला
ऊर्जा साझेदारी अहम
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा द्विपक्षीय साझेदारी एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच व्यापार 10 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया। यह हमारी साझेदारी के गहरे विश्वास और पारस्परिक लाभ को दर्शाता है। भारत-कुवैत लगातार ऊर्जा क्षेत्र में शीर्ष 10 व्यापारिक साझेदारों में शुमार हैं। भारतीय कंपनियां कुवैत से कच्चे तेल, एलपीजी और पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करती हैं। जबकि कुवैत को पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात भी करती हैं। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता और चौथा सबसे बड़ा एलपीजी आपूर्तिकर्ता है। पीएम मोदी ने कहा कि आगे सहयोग की अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि भारत तीसरा सबसे बड़ा वैश्विक ऊर्जा, तेल और एलपीजी उपभोक्ता बनकर उभर रहा है। 

पीएम ने कहा कि भारत को ग्लोबल साउथ की आवाज उठाने का मौका मिला है। हम साथी देशों की चिंताओं को भी समझते हैं। संघर्षों और खाद्य, ईंधन और उर्वरक की चुनौतियों ने वैश्विक दक्षिण क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है। वे जलवायु परिवर्तन को भी झेल रहे हैं। भारत वैश्विक दक्षिण के लिए एक विश्वसनीय साझेदार, संकट के वक्त प्रथम प्रतिक्रियादाता, जलवायु कार्रवाई में अग्रणी तथा समावेशी वृद्धि एवं विकास का समर्थक है।

गाजा और यूक्रेन में शीघ्र शांति की बहाली पर पीएम का जोर
कुवैत समाचार एजेंसी (केयूएनए) को दिए एक साक्षात्कार में पीएम मोदी ने उन प्रयासों में मदद करने की इच्छा व्यक्त की, जिससे गाजा और यूक्रेन में शीघ्र शांति की बहाली हो सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युद्ध के मैदान में ऐसे संघर्षों का समाधान नहीं खोजा जा सकता। उन्होंने मतभेदों को दूर करने तथा बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने के लिए हितधारकों के बीच ईमानदार और व्यावहारिक सहभागिता के महत्व पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने फलस्तीन के लिए एक संप्रभु, स्वतंत्र और सक्षम राज्य की स्थापना के वास्ते बातचीत द्वारा दो-देश समाधान के प्रति भारत के समर्थन को भी दोहराया।

जलवायु परिवर्तन पर भी जताई चिंता
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर पीएम ने कहा कि हम कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन जलवायु परिवर्तन से बड़ी कोई चुनौती नहीं है। हमें इसे लेकर सामूहिक कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके लिए साथ आना होगा। भारत के नेतृत्व वाली हरित पहलों को सभी देशों के लिए जलवायु परिवर्तन से सामूहिक रूप से निपटने, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने, आपदा-रोधी बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और स्वच्छ ऊर्जा की ओर वैश्विक बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में माना।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed