सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Climate emergency: Life in Europe disrupted due to massive forest fires News In Hindi

जलवायु आपातकाल: जंगलों की भीषण आग से यूरोप में जनजीवन अस्त-व्यस्त, फ्रांस-स्पेन समेत कई देशों में आपात स्थिति

अमर उजाला नेटवर्क Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 03 Jul 2025 07:07 AM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिणी यूरोप में फैली भीषण जंगल की आग ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ग्रीस में आग से अब तक 28,000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र जल चुका है। तापमान 45°C तक पहुंच गया है। इटली, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और तुर्किये में भी हालात गंभीर हैं। सूखा और तेज हवाएं आग को तेजी से फैलने में मदद कर रही हैं।

Climate emergency: Life in Europe disrupted due to massive forest fires News In Hindi
तिलवाड़ा के जंगलों में आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

यूरोप के कई देशों में फैली जंगलों की भीषण आग ने जनजीवन झकझोर दिया है। दक्षिणी यूरोप इस समय जलवायु आपातकाल से गुजर रहा है, लेकिन सबसे भयावह स्थिति ग्रीस की है, जहां जंगलों में फैली भीषण आग ने अब तक 28,000 हेक्टेयर से अधिक वनक्षेत्र को तबाह कर दिया है। गर्म हवाओं, लंबे सूखे और 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे तापमान ने आग की भयावहता को और भी बढ़ा दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos


यूरोपीय संघ की कोपर्निकस उपग्रह प्रणाली के अनुसार इटली, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, व तुर्किये के कई इलाकों में आग से हालात गंभीर हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा है। सूखे और तेज गर्म हवाओं के चलते जंगलों में लगी आग तेजी से फैल रही है, जिससे स्थानीय यातायात बाधित हो गया है। एथेंस, कैनरी द्वीप और सिसिली जैसे क्षेत्रों के हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द या विलंबित की जा रही हैं। आग से तापमान बढ़ने व धुएं के कारण कई स्कूलों, दफ्तरों में छुट्टी कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Indonesia Ferry Sinks: इंडोनेशिया में 65 लोगों के साथ डूबी फेरी, दो की मौत; बढ़ सकता है आंकड़ा, रेस्क्यू जारी

आग भड़कने के कारण
आग लगने के पीछे कई कारण सामने आए हैं। हीटवेव और सूखे हालात ने जंगलों को आग पकड़ने के लिए अत्यंत संवेदनशील बना दिया है। इसके अलावा मानवजनित कारण जैसे लापरवाही से फेंकी गई सिगरेट, कैम्प फायर और बिजली लाइन से निकली चिंगारियां भी जिम्मेदार हैं। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने (लाइटनिंग) से आग भड़की। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से यह स्थिति और भी  गंभीर हो रही है।

राहत और बचाव कार्य जारी
ग्रीस, इटली व स्पेन को अन्य यूरोपीय देशों से फायरफाइटिंग एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर और विशेष टीमों की मदद मिली है। फ्रांस, स्वीडन, पोलैंड और जर्मनी ने अग्निशमन उपकरण और प्रशिक्षित कर्मी भेजे हैं। इनसे आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है। यूरोप में जंगलों में आग लगना नया नहीं है। 2021 व 2022 में भी ग्रीस, तुर्की और इटली आग की बड़ी घटनाओं का सामना कर चुके हैं, लेकिन इस बार इसका पैमाना कहीं अधिक बड़ा और भयावह है। इसे जलवायु आपातकाल माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- California Warehouse Blaze: विस्फोट के बाद गोदाम में लगी भीषण आग, सात लोगों के लापता होने की खबर; तलाश जारी

मुख्य प्रभावित क्षेत्र
एथेंस के आसपास के क्षेत्र भीषण आग की चपेट में हैं। इटली के सिसिलीऔर सार्डिनिया के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है। स्पेन, फ्रांस, पुर्तगाल और तुर्किये में भी आपात स्थिति लागू की गई है। ईयू ने स्थिति हालात काबू में लाने के लिए आपात प्रबंधन सेवाएं सक्रिय कर दी हैं और एयरक्राफ्ट, ड्रोन व उपग्रह से आग पर नजर रखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संकट केवल एक मौसमी आपदा नहीं, बल्कि जलवायु परिवर्तन की चेतावनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed