{"_id":"691db4ee95c8efac89069023","slug":"congress-passes-bill-to-force-release-epstein-files-sending-bill-to-trump-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Epstein files: अमेरिकी संसद ने एपस्टीन से संबंधित फाइल जारी करने के लिए विधेयक पारित किया, ट्रंप को भेजा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Epstein files: अमेरिकी संसद ने एपस्टीन से संबंधित फाइल जारी करने के लिए विधेयक पारित किया, ट्रंप को भेजा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
- फोटो : ANI
विज्ञापन
एपस्टीन फाइल्स मामला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पीछा नहीं छोड रहा है। अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने मंगलवार को निर्णायक रूप से एक विधेयक पारित कर न्याय विभाग पर दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित उसकी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए दबाव बनाया है। कांग्रेस से विधेयक पारित किए जाने के बाद इसे ट्रंप को भेज दिया गया है।
Trending Videos
यह उस प्रयास को मंजूरी देने के समान था, जिसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन नेतृत्व के विरोध से पार पाने के लिए कई महीने तक संघर्ष करना पड़ा था।संसद के एक छोटे, द्विदलीय समूह को जुलाई में प्रतिनिधि सभा में विधेयक को लाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। तब ट्रंप ने धोखा बताकर अपने समर्थकों से इसे खारिज करने को कहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन ट्रंप और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन दोनों ही मत विभाजन रोकने के अपने प्रयासों में विफल रहे। अब राष्ट्रपति ने विधेयक को लेकर बढ़ती लामबंदी के बीच इस पर अपना रुख नरम कर लिया है और यहां तक कहा है कि वह इस पर हस्ताक्षर करेंगे। निचले सदन द्वारा विधेयक पारित करने के कुछ घंटे बाद सीनेट ने आम-सहमति से विधेयक को पारित करने की मंशा जाहिर कर दी।
मंगलवार को कांग्रेस में हुए निर्णायक, द्विदलीय मत विभाजन ने सांसदों और ट्रंप प्रशासन पर लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए बढ़ते दबाव को और स्पष्ट कर दिया कि न्याय विभाग एपस्टीन से संबंधित अपनी केस फाइलें जारी करे। एपस्टीन एक प्रभावशाली फाइनेंसर था, जिसने 2019 में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोपों में मुकदमे का इंतजार करने के दौरान मैनहट्टन जेल में आत्महत्या कर ली थी।