World: ईरान ने मार्शल आइलैंड्स झंडे वाली टैंकर को छोड़ा; दक्षिण-पश्चिमी जापान में भीषण आग, सैकड़ों घर खाक
ईरान ने बुधवार को मार्शल आइलैंड्स के झंडे वाली तेल टैंकर तलारा और उसके 21 सदस्यीय चालक दल को रिहा कर दिया। कुछ दिन पहले ईरान की सेना ने इस जहाज को बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक लिया था। जहाज के प्रबंधकों, साइप्रस स्थित कोलंबिया शिप मैनेजमेंट, ने बताया कि सभी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं और उनके परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है।
कंपनी ने कहा कि टैंकर या उसके स्टाफ पर कोई आरोप नहीं लगाए गए। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा देखे गए ट्रैकिंग डेटा से भी पता चला कि तलारा अब ईरान से दूर अपनी यात्रा जारी रख रही है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब मध्य पूर्व पहले ही तनाव में है, विशेषकर जून में ईरान और इस्राइल के बीच हुई 12 दिन की जंग के बाद। साथ ही, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं। तलारा को पिछले शुक्रवार होर्मुज जलसंधि से गुजरते समय रोका गया था। यह वही जलमार्ग है जिससे दुनिया के लगभग 20% तेल का व्यापार होता है। जहाज की यात्रा संयुक्त अरब अमीरात के अजमान से शुरू हुई थी और इसका गंतव्य सिंगापुर था।
ट्रंप ने फिर लिया 'भारत-PAK संघर्षविराम' का श्रेय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच विगत मई माह में संघर्षविराम कराने का श्रेय लेने का प्रयास किया है। मंगलवार को सऊदी के क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैंने असल में आठ युद्ध रोके हैं।' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई को अपनी कार्रवाई- ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। 10 मई की शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर पोस्ट साझा करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने संघर्षविराम का एलान किया था। तब से लेकर बीते छह महीने के दौरान ट्रंप ने 50 से अधिक मौकों पर ये बात दोहराई है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में भूमिका निभाई है। उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस के सामने भी अपने इस दावे को दोहराया। हालांकि, भारत ने लगातार किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने कई मौकों पर ट्रंप की प्रशंसा की है और दावा किया है कि मई के संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्धविराम की मध्यस्थता की थी। भारत और पाकिस्तान के अलावा ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के संघर्ष पर भी टिप्पणी की। उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र करते हुए कहा, मैं उन्हें लेकर थोड़ा हैरान हूं। बकौल ट्रंप, 'मैंने जितना सोचा था, उससे अधिक समय लगा, लेकिन हमने भारत और पाकिस्तान को रोक दिया। काश मैं युद्धविराम देख पाता।' ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।
#WATCH | Washington, DC | US President Donald Trump says, "We've done a lot of good with this office. I've stopped eight wars... I've actually stopped eight wars. I have another one to go with Putin. I'm a little surprised at Putin. It's taken longer than I thought. But we… pic.twitter.com/jgbsvmltSd
— ANI (@ANI) November 18, 2025
नेपाल में पुलिस ने राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति और नागरिक बचाओ अभियान के संयोजक व मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाई को गिरफ्तार कर लिया। जिला प्रशासन कार्यालय के मुताबिक, प्रसाई ने हिंसा को भड़काने वाली बयानबाजी की थी। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार भट्टराई ने बताया कि अदालत ने मंगलवार को प्रसाई की हिरासत अवधि चार दिन के लिए बढ़ाने की अनुमति दी है। प्रसाई ने सार्वजनिक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाली अभिव्यक्ति दी थी। उन्होंने 23 नवंबर को देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी और इसके लिए तैयारी भी कर रहे थे। इससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले भी 28 मार्च, 2025 को हुए हिंसक आंदोलन के बाद प्रसाई को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि अदालत के आदेश के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।
पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री (ट्रेजरी सचिव) लैरी समर्स ने पद छोड़ने का एलान किया है। समर्स हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने ये फैसला जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले में नाम सामने आने के बाद लिया है। समर्स ने कहा, 'अपने सबसे करीबी लोगों के साथ विश्वास फिर से बहाल करने और रिश्ते सुधारने' के लिए उन्होंने सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने का फैसला लिया है। दरअसल, एपस्टीन से जुड़ा ईमेल जारी होने के बाद पता चला है कि समर्स को साल 2008 में एक नाबालिग लड़की से वेश्यावृत्ति के लिए उकसाने का दोषी ठहराया गया। इसके बाद भी समर्स और एपस्टीन के मैत्रीपूर्ण संबंध लंबे समय तक बने रहे। समर्स ने कहा, 'मुझे अपने किए पर बहुत शर्म आती है। मैं उस दर्द को समझता हूं जो उन्होंने मुझे पहुंचाया है। मैं एपस्टीन के साथ संवाद जारी रखने के अपने गलत फैसले की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं।' हालांकि, समर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया वह पढ़ाना जारी रखेंगे या वहां से भी पीछे हट जाएंगे। बता दें कि एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोपों से जुड़े मुकदमे चलाने की तैयारियां हो रही थीं, लेकिन 2019 में उन्होंने मैनहट्टन जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। ये भी दिलचस्प है कि समर्स की इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि वह न्याय विभाग और एफबीआई से समर्स के एपस्टीन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और रीड हॉफमैन (लिंक्डइन के संस्थापक और डेमोक्रेट समर्थक) के साथ संबंधों की जांच करने के लिए कहेंगे।
ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने क्वीन बैंड के मशहूर फ्रंटमैन फ्रीडी मर्करी को समर्पित विशेष सिक्का जारी किया। यह स्मारक सिक्का उनके ऐतिहासिक लाइव एड (1985) प्रदर्शन के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पेश किया गया है। सिक्के पर मर्करी की उनकी पहचान बनने वाली मुद्रा पीछे की ओर झुका सिर और हाथ में माइक्रोफोन स्टैंड की छवि बनी है। यह सिक्का म्यूजिक लेजेंड्स कलेक्शन का हिस्सा है, जो संगीत प्रशंसकों और संग्रहकर्ताओं के बीच लोकप्रिय है।
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग खुफिया आधारित अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 15 आतंकियों को मार गिराया। सेना के मुताबिक, 15 व 16 नवंबर को डेरा इस्माइल खान और उत्तरी वजीरिस्तान में अभियान चलाए गए अभियान में 10 आतंकियों को ढेर किया गया, इसमें कुंजी सरगना आलम महसूद भी शामिल था। उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल क्षेत्र में पांच अन्य आतंकियों को मार गिराया गया। सभी विदेशी मदद से चल रहे नेटवर्क से जुड़े थे और कई हमलों में शामिल थे।
अमेरिका की ओर से दक्षिण कोरिया को परमाणु संचालित पनडुब्बियां बनाने की हरी झंडी देने पर उत्तर कोरिया भड़क गया। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के दक्षिण कोरिया को परमाणु-संचालित पनडुब्बियां विकसित करने की मंजूरी को बेहद गंभीर बताया। उसने कहा कि इससे क्षेत्र में परमाणु युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया कि परमाणु पनडुब्बी परियोजना सियोल को परमाणु हथियार उपलब्ध कराने की रणनीतिक चाल है। गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में दक्षिण कोरिया को परमाणु संचालित पनडुब्बी बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की है।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह उसकी सीमा में 13 चीनी विमान और सात युद्धपोत देखे गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इनमें से सात विमान मध्य रेखा पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी वायु क्षेत्र में घुसे। इससे ठीक एक दिन पहले इसी तरह की 18 सैन्य गतिविधियां दर्ज की गई थीं। ताइवान ने कहा कि वह हालात की निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर जवाबी कार्रवाई करेगा।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की बहुप्रतीक्षित वाशिंगटन यात्रा की पूर्व संध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इस खाड़ी देश को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने का एलान किया है। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या के बाद सऊदी अरब के नेता की यह पहली व्हाइट हाउस यात्रा होगी। सऊदी अरब खशोगी की हत्या में संलिप्तता से इन्कार करता रहा है। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह सऊदी अरब को यह विमान बेचेंगे तो उन्होंने कहा, मैं कहूंगा कि हम ऐसा करेंगे।
दक्षिणी लेबनान में एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर इस्राइली सेना ने हवाई हमला किया। इसमें 11 लोग मारे गए और चार घायल हो गए। लेबनान के सरकारी मीडिया और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को ड्रोन हमला तटीय शहर सिडोन के बाहरी इलाके में किया गया। इस्राइली सेना ने ड्रोन से आइन अल-हिल्वे शरणार्थी शिविर में एक मस्जिद की पार्किंग में खड़ी एक कार को निशाना बनाया। इस हवाई हमले में 11 लोग मारे गए, जबकि चार घायल हो गए। इस मामले में इस्राइली सेना ने कहा, उसने हमास के एक प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया है। जिस जगह पर हमला किया गया, उसका इस्तेमाल इस्राइली सेना के खिलाफ हमले की तैयारी के लिए किया जा रहा था। इस बयान के साथ ही इस्राइली सेना ने दूसरे देशों की सरहदों में भी हमास के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का संकल्प एक बार फिर दोहराया है।
दक्षिण-पश्चिमी जापान के ओइटा शहर में मंगलवार शाम लगी भीषण आग ने बुधवार तक 170 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया या पूरी तरह जला दिया। तेज हवाओं की वजह से रात भर आग फैलती रही और करीब 20 घंटे बाद भी पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी।
अधिकारियों के अनुसार, एक 70 वर्षीय व्यक्ति लापता था, और बाद में एक शव मिलने की सूचना मिली है, जो संभवतः उसी का हो सकता है। एक 50 वर्षीय महिला को हल्की चोट आई है। आग बुझाने के लिए 200 से ज्यादा फायरफाइटर्स और कई फायर इंजन तैनात किए गए। सेना ने भी दो UH-1 हेलिकॉप्टर भेजकर मदद की। आग मछली पकड़ने वाले बंदरगाह के पास शुरू हुई थी और फिर पास के जंगल तक फैल गई, जिससे लगभग 12 एकड़ क्षेत्र प्रभावित हुआ। हालांकि घटना पर्यटन वाले हॉट स्प्रिंग क्षेत्रों और ऐतिहासिक घरों से दूर हुई, फिर भी स्थानीय लोगों के लिए हालात काफी कठिन बन गए। अधिकारियों ने कहा कि आग कैसे लगी और इतनी तेजी से कैसे फैली, इसकी जांच जारी है।
बांग्लादेश में बड़े राजनीतिक बदलाव के बीच चुनाव आयोग ने नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) को आधिकारिक रूप से राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता दे दी है। यह पार्टी स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी) से निकली है, जिसने पिछले साल के उस बड़े छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था जिसके बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई थी।
चुनाव आय ने एनसीपी को 'शापला कोली' यानी वाटर लिली बड का चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। यह निर्णय सोमवार को जारी गजट में शामिल किया गया। उसी दिन अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को छात्रों पर कार्रवाई के मामले में अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई। एनसीपी ने पहले 'शापला' यानी खुले कमलनुमा वॉटर लिली का चिन्ह मांगा था, लेकिन वह 115 स्वीकृत प्रतीकों की सूची में नहीं होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया। 'शापला' बांग्लादेश का राष्ट्रीय प्रतीक भी है।