सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia-Ukraine War 476 decoy drones 48 missiles attack puitn wreaked havoc overnight 19 killed many injured

Russia-Ukarine War: 476 ड्रोन और 48 मिसाइल..., रूस ने यूक्रेन में रातो-रात मचाई तबाही; 19 की मौत और कई घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 19 Nov 2025 05:49 PM IST
सार

Russia Attack Ukraine: रूस के बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले ने यूक्रेन के टर्नोपिल शहर में तबाही मचाई, जिसमें 19 लोगों की मौत और 66 से ज्यादा लोग घायल हुए। इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की तुर्किये पहुंचकर राष्ट्रपति एर्दोआन से मुलाकात कर रहे हैं।

विज्ञापन
Russia-Ukraine War 476 decoy drones 48 missiles attack puitn wreaked havoc overnight 19 killed many injured
रूस-यूक्रेन जंग - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के पश्चिमी शहर टर्नोपिल में रूस के बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले ने भारी तबाही मचा दी। रात में हुए इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि कई आवासीय इमारतें मलबे में बदल गईं। यह हमला ऐसे समय हुआ जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाने के लिए तुर्की पहुंचे हैं।

Trending Videos


यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लाइमेंको के अनुसार, हमला दो नौ मंजिला इमारतों पर हुआ, जिनमें कई परिवार सो रहे थे। 66 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें 16 बच्चे शामिल हैं। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने रातभर में 476 ड्रोन और डिकॉय ड्रोन के साथ 48 मिसाइलें दागीं। इसमें 47 क्रूज मिसाइलें थीं, जिनमें से 6 को छोड़कर बाकी को इंटरसेप्ट कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जेलेंस्की की कूटनीतिक तैयारी
रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की तुर्की पहुंचे, जहां वे राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन से मुलाकात कर रहे हैं। उनका कहना है कि बातचीत का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन के लिए “न्यायपूर्ण शांति” की दिशा में अधिकतम समर्थन जुटाना है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस पर वैश्विक दबाव अभी भी पर्याप्त नहीं है और हर नया हमला यह साबित करता है कि दबाव बढ़ाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी संसद ने एपस्टीन से संबंधित फाइल जारी करने के लिए विधेयक पारित किया, ट्रंप को भेजा

अमेरिका की नई सख्ती और तुर्किये की भूमिका
जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका की ओर से कुछ नए संकेत मिले हैं, हालांकि उन्होंने विस्तार नहीं बताया। शुक्रवार से रूस की तेल इंडस्ट्री पर कठोर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने वाले हैं, जिनका उद्देश्य व्लादिमीर पुतिन को बातचीत की मेज पर लाना है। पहले कहा गया था कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ भी तुर्की आएंगे, लेकिन बाद में यह स्पष्ट किया गया कि वे नहीं आएंगे।

रोमानिया और पोलैंड की एयरफोर्स अलर्ट पर
रूसी हमलों के दौरान एक ड्रोन रोमानिया के हवाई क्षेत्र में घुसा, जिसके बाद वहां के वायुसेना बेस से दो यूरोफाइटर टाइफून और दो F-16 विमान उड़ान पर भेजे गए। पोलैंड में भी रातभर अलर्ट रहा और कई सैन्य विमान उतारे गए। पोलैंड के रिजेशो और ल्यूबलीन एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा।

अन्य क्षेत्र भी निशाने पर, रूस का दावा
यूक्रेन के दूसरे शहरों पर भी हमले हुए। खार्किव में 46 लोग घायल हुए, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। यहां 16 आवासीय इमारतें, एक एम्बुलेंस स्टेशन, एक स्कूल और अन्य ढांचे परेशान हुए। इस बीच, रूस ने दावा किया कि वोरॉनिश शहर पर दागे गए अमेरिकी ATACMS मिसाइलों को उसने मार गिराया। मलबे से कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed