सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistani political leader Chaudhry Anwarul Haq says Red Fort to Kashmir continue to do terrorist attacks

Pakistan: 'लाल किले से कश्मीर तक हमने कराए हमले...और कराते रहेंगे', PAK नेता का आतंकी हमलों पर बड़ा कबूलनामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 19 Nov 2025 04:41 PM IST
सार

Pakistan Leader Chaudhry Anwarul Haq on Delhi Blast: पाकिस्तान के बड़े नेता चौधरी अनवरुल हक ने कबूल किया है कि पाकिस्तान-समर्थित आतंकी समूह भारत में लाल किले से कश्मीर तक हमले कर रहे हैं। दिल्ली धमाके और पहलगाम हमले को उन्होंने जवाबी कार्रवाई बताया।

विज्ञापन
Pakistani political leader Chaudhry Anwarul Haq says Red Fort to Kashmir continue to do terrorist attacks
दिल्ली ब्लास्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति और वरिष्ठ नेता चौधरी अनवरुल हक ने भारत के भीतर आतंकी हमलों में पाक-समर्थित संगठनों की भूमिका का खुलकर इकबाल कर बड़ा राजनीतिक भूचाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से लेकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले तक, भारत को निशाना बनाना पाकिस्तान की ओर से बदले की कार्रवाई थी।
Trending Videos


एक वायरल वीडियो में हक ने दावा किया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल ने 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार धमाके को अंजाम दिया, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई। इस हमले का मास्टरमाइंड उमर उन नबी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्हाइट कॉलर नेटवर्क का हिस्सा बताया गया, जिसे फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसलिए हो रहा भारत पर हमला
हक ने पहलगाम के बैसारन वैली में अप्रैल में हुए हमले का भी जिक्र किया, जिसमें 26 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बलूचिस्तान में भारत की कथित दखल के बदले में भारतीय शहरों में हमले कर रहा है।

ये भी पढ़ें- '2030 तक रूस-भारत का द्विपक्षीय व्यापार पहुंचेगा 100 बिलियन डॉलर', मास्को में बोले जयशंकर

दिल्ली ब्लास्ट का जैश-ए-मोहम्मद कनेक्शन
लाल किले के पास ब्लास्ट को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मॉड्यूल से जोड़ा गया है, जिसे फरीदाबाद में ऑपरेट किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि उमर उन नबी कई डॉक्टरों के नेटवर्क का हिस्सा था। ये अपने मेडिकल क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल रसायन और विस्फोटक सामग्री जुटाने में कर रहे थे। 

यह मॉड्यूल लंबे समय से भारत में आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहा था। हक ने अपने बयान में इस हमले पर तंज कसते हुए कहा कि भारत शायद अभी तक सभी शवों की गिनती भी नहीं कर पाया होगा, जो पाकिस्तान की ओर से हमलों को लेकर खुले तौर पर स्वीकार किया गया सबसे गंभीर बयान माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ट्रंप से तकरार के बाद दूसरी बार साथ नजर आए मस्क, सऊदी क्राउन प्रिंस के लिए आयोजित रात्रिभोज में हुए शामि

पाक नेता का बेशर्मी भरा बयान
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। चौधरी अनवरुल हक ने इस हमले को भी पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई बताया। 

उन्होंने कहा कि अगर बलूचिस्तान को खून बहाओगे, तो हम भारत को लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक चोट पहुंचाएंगे यह बयान पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व की ओर से आतंकी ढांचे को खुले समर्थन और बढ़ावा देने का एक और बड़ा प्रमाण माना जा रहा है।

आत्मघाती हमले की योजना का खुलासा
भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद के जिस मॉड्यूल को पकड़ा है, वह 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर बड़े आत्मघाती कार धमाके की योजना बना रहा था। इसे ऑपरेशन डी-6 नाम दिया गया था और इसमें नौ से 10 आतंकी शामिल थे। जांच में पता चला कि डॉ. उमर और डॉ. शाहीन शाहिद इस नेटवर्क को लीड कर रहे थे। 

शाहीन को जैश के लिए नए नाम ‘जमात-उल-मोमिनीन’ के तहत महिलाओं का आतंकी विंग तैयार करने की जिम्मेदारी भी मिली थी। दिल्ली धमाके से लेकर आगे की योजनाओं तक, पूरा नेटवर्क भारत में बड़े पैमाने पर तबाही की साजिश रच रहा था।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed