सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Honduras Violence: Curfews Imposed After More Than 20 Killed In North Honduras

होंडुरास में और खतरनाक हुई हिंसा: एक रात में 20 से अधिक मौतें, राष्ट्रपति ने कर्फ्यू लगाने का किया एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तेगुसिगाल्पा Published by: काव्या मिश्रा Updated Mon, 26 Jun 2023 08:36 AM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रपति कास्त्रो ने कहा हिंसा पर काबू पाने के लिए कई अभियान, छापे, कब्जे और नाकाबंदी की गई हैं। साथ ही चोलोमा में हत्याओं के जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद के लिए 32,707 डॉलर का नकद इनाम की घोषणा की है। 
 

Honduras Violence: Curfews Imposed After More Than 20 Killed In North Honduras
होंडुरास में बढ़ती जा रही हिंसा, राष्ट्रपति ने लगाया कर्फ्यू - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य अमेरिका में स्थित देश होंडुरास में हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। अलग-अलग हमलों में रात भर में 20 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने दो उत्तरी शहरों में रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। 

loader
Trending Videos

एडगार्डो बरहोना ने बताया कि हथियारों से लैस लोगों ने शनिवार रात उत्तरी विनिर्माण शहर चोलोमा के पड़ोस में एक बिलियर्ड्स हॉल में गोलीबारी की। इसमें जहां 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को सैन पेड्रो सुले के औद्योगिक शहर सहित उत्तरी वैले डे सुला क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 11 अन्य लोगों की जान चली गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने शहर में बढ़ती हिंसा को लेकर तुंरत कर्फ्यू लगाने का एलान किया। चोलोमा में तुंरत प्रभाव से रात 9 बजे से सुबह 4 बजे के बीच 15 दिनों के कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। वहीं, सैन पेड्रो सुला में कर्फ्यू 4 जुलाई से प्रभावी होगा।

कास्त्रो ने कहा हिंसा पर काबू पाने के लिए कई अभियान, छापे, कब्जे और नाकाबंदी की गई हैं। साथ ही चोलोमा में हत्याओं के जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद के लिए 32,707 डॉलर का नकद इनाम की घोषणा की है। बता दें, आपसी युद्धों से निपटने के लिए दिसंबर से होंडुरास के कुछ हिस्सों में आंशिक आपातकाल लागू है। 

सुरक्षा मंत्री गुस्तावो सांचेज ने रविवार को बाद में घोषणा की कि सरकार आने वाले दिनों में हिंसा फैलाने वाले लोगों को आतंकवादी करार करने के लिए कांग्रेस को एक प्रस्ताव भेजेगी। सांचेज ने कहा कि हालात को काबू करने के लिए एक हजार से अधिक पुलिस और सेना को सुला घाटी में भेजा जा रहा है। बता दें, सुला घाटी में चोलोमा और सैन पेड्रो सुल स्थित हैं।

गौरतलब है, होंडुरास के एक महिला कारागार में हाल ही में हुए दंगे में कम से कम 41 महिलाओं की मौत हो गई थी। होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी ने बताया था कि तेगुसिगाल्पा के उत्तर-पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर पर स्थित तमारा के महिला कारागार में दंगे और हिंसा हुई। अधिकतर महिलाओं की मौत झुलसने के कारण हुई। हालांकि कुछ को गोली लगने की भी खबर थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed