{"_id":"5cbff4d8bdec22144f419600","slug":"death-toll-rises-to-359-in-sri-lanka-bombings-39-are-foreign-nationals","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका बम धमाके: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 359, विदेशियों में 17 की पहचान हुई ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
श्रीलंका बम धमाके: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 359, विदेशियों में 17 की पहचान हुई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Wed, 24 Apr 2019 11:06 AM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
श्रीलंका में बम धमाके
- फोटो : social media
श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों की संख्या 359 हो गई है। श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवान विजयवर्दने का कहना है कि मृतकों में 39 विदेशी भी शामिल हैं। विदेशियों में 17 की पहचान कर ली गई है और इनके शवों को परिवारों को सौंप दिया गया है। जांच अभी भी जारी है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
वहीं पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने बताया कि व्यापाक तलाश अभियान चलाया गया और इस संबंध में मंगलवार को कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गुनासेकेरा ने कहा, "मरने वालों की संख्या 359 पर पहुंच गई है।"
Sri Lanka's Defence Minister, Ruwan Wijewardene on #SriLankaBombings : The death toll has risen to 359, of which 39 are foreign nationals. 17 bodies have been identified of the foreigners & have been released to their families. Investigation is still being conducted. pic.twitter.com/XFPqSx2yHf
— ANI (@ANI) April 24, 2019
इस्लामिक स्टेट ने द्वीप राष्ट्र में हुए इन घातक हमलों की जिम्मेदारी ली और हमलों को अंजाम देने वाले आत्मघातियों की पहचान भी की है। ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था। वहीं हमले में घायल लोगों की संख्या 500 बताई जा रही है।
बता दें आतंकी हमले के करीब 56 घंटे बाद आतंकी संगठन आईएस ने इसकी जिम्मेदारी ली। उसने सभी आठों हमलावरों का वीडियो जारी किया। जिसमें हमलावर बगदादी की कसम खाकर न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए हमलों का बदला लेने की बात कर रहे हैं। वीडियो में सभी हमलावर आईएस की ड्रेस में दिख रहे हैं।
इससे पहले श्रीलंका के रक्षा मंत्री ने ये भी कहा था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि क्राइस्टचर्च का बदला लेने के लिए श्रीलंका के चर्चों और होटलों में धमाके किए गए। स्थानीय संगठन तौहीद जमात ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। बिना विदेशी नेटवर्क की मदद से इसे अंजाम नहीं दिया जा सकता था। गौरतलब है कि बीते 15 मार्च को क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में एक सनकी शख्स के हमले में 50 लोग मारे गए थे।