{"_id":"5c67ea77bdec225eb65dfca7","slug":"delay-in-action-in-last-bastion-of-isis-is-due-to-civilians-military-force","type":"story","status":"publish","title_hn":"नागरिकों की वजह से हो रही है आईएस के आखिरी गढ़ में कार्रवाई से देरी : सैन्यबल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
नागरिकों की वजह से हो रही है आईएस के आखिरी गढ़ में कार्रवाई से देरी : सैन्यबल
भाषा, सीरिया
Published by: Gaurav Pandey
Updated Sat, 16 Feb 2019 04:34 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आखिरी गढ़ में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौजूदगी की वजह से सैन्यबलों के अंतिम रूप से आगे बढ़ने में देरी हो रही है। कुर्दिश अगुवाई वाले बलों ने शनिवार को यह बात कही।
Trending Videos
अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के प्रवक्ता अदनान अफरीन ने कहा उस क्षेत्र में अब भी बड़ी संख्या में आम नागरिक हैं। दरअसल इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें जिहादियों की खलीफा व्यवस्था के समापन की घोषणा की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफरीन ने कहा हमें (नागरिकों की) इतनी बड़ी संख्या की उम्मीद नहीं थी, वरना हम चार दिन पहले अपना अभियान बहाल नहीं करते। यही वजह है कि उसमें देरी हो रही है। एसडीएफ के एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि फरात नदी के उत्तरी तट पर बागौज गांव के आसपास के क्षेत्र पर कट्टर जिहादियों का नियंत्रण अब भी बना हुआ है।
प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने कहा कि बागौज के अंदर के हिस्से में अब भी आईएस ग्रुप का नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि बागौज के अंदर अब भी नागरिक हैं और हम उन्हें वहां से निकालने में जुटे हैं। दोनों प्रवक्ताओं में से किसी ने भी ट्रंप की घोषणा पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।