सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump forms task force to prepare for 2028 Olympic Games in Los Angeles

US: 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए टास्क फोर्स गठित, ट्रंप का कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 06 Aug 2025 04:41 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल 2028 के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन अमेरिका के लिए एक अद्भुत क्षण होगा। उन्होंने कहा कि यह अविश्वनीय और बहुत रोमांचक होने वाला है। 

विज्ञापन
Donald Trump forms task force to prepare for 2028 Olympic Games in Los Angeles
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को 2028 में आयोजित होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में टास्क फोर्स की स्थापना के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन सुरक्षित, निर्बाध और ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। 

Trending Videos


2028 के ओलंपिक, यूटा के साल्ट लेक सिटी में 2002 के शीतकालीन खेलों के बाद आयोजित होने वाले पहले ओलंपिक होंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, 'लॉस एंजिलिस ओलंपिक अमेरिका के लिए एक अद्भुत क्षण होगा। यह अविश्वनीय होने वाला है। यह बहुत रोमांचक होगा।' हालांकि व्हाइट हाउस ने तुरंत यह नहीं बताया कि टास्क फोर्स क्या करेगी या उसका असली काम क्या है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप ने यूएसओपीसी की अध्यक्ष साइक्स की तारीफ की
व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप ने अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) के निदेशक मंडल की अध्यक्ष जीन साइक्स की तारीफ की, क्योंकि यूएसओपीसी ने महिला खेलों में ट्रांसजेंडरों को खेलने से रोकने का फैसला किया था। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका 2028 के ओलंपिक खेलों में ऐसा नहीं होने देगा कि पुरुष आकर महिलाओं से उनकी ट्रॉफी छीन लें।' जब ट्रंप ने जीन साइक्स की तारीफ की, तो उन्होंने चौंकते हुए पूछा कि कमरे में किसी ने तालियां क्यों नहीं बजाईं। इसके बाद कुछ लोगों ने ताली बजाई। 

ये भी पढ़ें: US: 2028 में ट्रंप के उत्तराधिकारी होंगे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रुबियो को भी मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

ट्रंप के सबसे पसंदीदा विषयों में से एक हैं खेल: लेविट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप इस वैश्विक खेल की तैयारी को अपने लिए बहुत बड़ा सम्मान मानते हैं। उन्होंने बताया कि खेल ट्रंप के सबसे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। लॉस एंजिलिस 2028 (LA28) के अध्यक्ष केसी वासरमैन ने कहा कि टास्क फोर्स हमारी तैयारियों का एक जरूरी हिस्सा है और 2028 की गर्मियों में दुनिया के अब तक के सबसे बड़े, बल्कि सबसे शानदार खेलों के आयोजन के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

संघीय और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी टास्क फोर्स: टैमी ब्रूस
मंगलवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) एक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि टास्क फोर्स सुव्यवस्थित वीजा प्रक्रिया, सुरक्षा और ट्रांसपोर्ट की योजना में अलग-अलग संघीय और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि खेलों में कोई परेशानी न हो। ट्रंप ने बताया कि टास्क फोर्स के सदस्यों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: Donald Trump: अचानक व्हाइट हाउस की छत पर पहुंचे ट्रंप, लगभग 20 मिनट बिताए; नई परियोजनाओं का जायजा लिया

फीफा विश्व कप 2026 की तैयारी के लिए अमेरिका-कनाडा और मेक्सिको की सरकारों ने की बैठक
ट्रंप ने यह भी कहा कि 2026 में अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर जो फीफा विश्व कप कराने वाले हैं, वह भी उनके लिए एक बहुत खास आयोजन होगा। इस विश्व कप की तैयारी के लिए तीनों देशों की सरकारों ने मंगलवार को एक बैठक की, जिसमें सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के नेता और सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल हुए। इस त्रिपक्षीय बैठक में विश्व कप से पहले किसी भी सुरक्षा खतरे की तैयारी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed