सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump lashes out after illegal immigrant shoots off-duty officer in US New York

US: अवैध अप्रवासी ने कस्टम अधिकारी ने गोली मारी तो भड़के ट्रंप, बोले- डेमोक्रेट्स ने देश में अपराधी भर दिए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 21 Jul 2025 08:32 AM IST
सार

आरोपी का न्यूयॉर्क में आपराधिक रिकॉर्ड है और निर्वासन आदेश होने के बावजूद वह बार-बार रिहा हो जाता रहा है। आरोपी जो बाइडन की सरकार के कार्यकाल में दक्षिणी सीमा से अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल हुआ था।

विज्ञापन
Donald Trump lashes out after illegal immigrant shoots off-duty officer in US New York
Donald Trump - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक अवैध अप्रवासी द्वारा एक कस्टम अधिकारी को गोली मारने का मामला सामने आया है। इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स ने देश में अपराधी भर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस अपराधी ने अधिकारी को गोली मारी, उसे पहले भी किसी अपराध में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे जो बाइडन सरकार ने निर्वासित करने के बजाय रिहा करके छोड़ दिया। 
Trending Videos


ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर फोड़ा ठीकरा
सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि 'बीती रात न्यूयॉर्क में एक कस्टम अधिकारी को एक अवैध अप्रवासी राक्षस ने चेहरे पर गोली मार दी, जिसे जो बाइडन सरकार में रिहा कर दिया गया था। उसे अप्रैल 2023 में सीमा पर हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसे निर्वासित करने के बजाय रिहा कर दिया गया। कस्टम अधिकारी बहादुरी से हमलावर से लड़े और अपने घावों के बावजूद अदम्य साहस का परिचय दिया। डेमोक्रेट्स ने हमारे देश को अपराधियों से भर दिया है और अब उन सभी को बाहर निकाला जाएगा और कुछ मामलों में तुरंत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। हम ऐसी कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेंगे कि वे वापस आएं। क्योंकि वे खतरनाक और बेहद बुरे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- US: ट्रंप बोले-नया परमाणु संयंत्र बना तो फिर होगी ईरान पर बमबारी, परमाणु स्थल नष्ट न होने की रिपोर्ट खारिज की

आरोपी का पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने भी गोली मारकर आरोपी को घायल कर दिया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय डोमिनिकन नागरिक मिगुएल फ्रांसिस्को मोरा नुनेज के रूप में हुई है। आरोपी का न्यूयॉर्क में आपराधिक रिकॉर्ड है और निर्वासन आदेश होने के बावजूद वह बार-बार रिहा हो जाता रहा है। आरोपी जो बाइडन की सरकार के कार्यकाल में दक्षिणी सीमा से अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय संघीय एजेंट और उनकी एक महिला साथी मैनहट्टन के फोर्ट वाशिंगटन पार्क में हडसन नदी के किनारे एक चट्टान पर बैठे थे, तभी रात करीब 11:50 बजे मोपेड सवार दो लोगों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। थोड़ी बहस और हाथापाई के बाद, मोपेड सवार एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जो पीड़ित के चेहरे और बाएं हाथ पर लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed