{"_id":"5c779f29bdec22093e7c154a","slug":"donald-trump-says-india-pakistan-tension-will-soon-end-we-are-mediating","type":"story","status":"publish","title_hn":"डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत-पाक तनाव जल्द होगा खत्म, हम कर रहे हैं मध्यस्थता","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत-पाक तनाव जल्द होगा खत्म, हम कर रहे हैं मध्यस्थता
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: sapna singla
Updated Thu, 28 Feb 2019 02:13 PM IST
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : PTI
विज्ञापन
भारत और पाकिस्तान की सरहद पर तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कुछ अच्छा और यथोचित उचित समाचार आएगा। ट्रंप के बयान के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि इन सब में वे मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं।
वियतनाम के हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक आकर्षक खबर आ रही है। दोनों देशों में पिछले काफी समय से तनाव जारी है। हम इस मुद्दे को सुलझाने में मध्यस्थता कर रहे हैं। हमें अच्छी खबरें मिल रही हैं। हमें उम्मीद है कि सदियों से चल रहा ये तनाव अब जल्द ही खत्म होगा।"
ट्रंप ने विश्वास जताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति जल्द खत्म होगी। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ अच्छी खबरें हैं और अमेरिका दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव को घटाने में मदद करने का प्रयास कर रहा है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक समाप्त होने के बाद अपने शुरुआती बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास पाकिस्तान और भारत से कुछ समुचित अच्ची खबरें हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम उन्हें (भारत और पाकिस्तान को) रोकने में मदद करने के प्रयास में शामिल हैं और हमारे पास कुछ अच्छी खबरें हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि (भारत और पाकिस्तान के बीच) काफी ‘वैमनस्य’ है।
डोभाल ने की पॉम्पियो से बात
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो की बातचीत हुई थी। जिसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई सही है और अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।
बालाकोट में मंगलवार को जैश के आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई के बाद बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के भारतीय वायुसीमा में घुस गए जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया और पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमान गिराने का दावा किया। भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने पर भारत ने उन्हें सकुशल लौटाने को कहा है।
ट्रंप ने कहा था कि इस हमले में करीब 50 जवानों को खोने के बाद भारत कुछ बड़ा करने की सोच रहा है और बेहद सख्त कदम उठा सकता है।
Trending Videos
वियतनाम के हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक आकर्षक खबर आ रही है। दोनों देशों में पिछले काफी समय से तनाव जारी है। हम इस मुद्दे को सुलझाने में मध्यस्थता कर रहे हैं। हमें अच्छी खबरें मिल रही हैं। हमें उम्मीद है कि सदियों से चल रहा ये तनाव अब जल्द ही खत्म होगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप ने विश्वास जताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति जल्द खत्म होगी। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ अच्छी खबरें हैं और अमेरिका दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव को घटाने में मदद करने का प्रयास कर रहा है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक समाप्त होने के बाद अपने शुरुआती बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास पाकिस्तान और भारत से कुछ समुचित अच्ची खबरें हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम उन्हें (भारत और पाकिस्तान को) रोकने में मदद करने के प्रयास में शामिल हैं और हमारे पास कुछ अच्छी खबरें हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि (भारत और पाकिस्तान के बीच) काफी ‘वैमनस्य’ है।
डोभाल ने की पॉम्पियो से बात
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो की बातचीत हुई थी। जिसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई सही है और अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।
बालाकोट में मंगलवार को जैश के आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई के बाद बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के भारतीय वायुसीमा में घुस गए जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया और पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमान गिराने का दावा किया। भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने पर भारत ने उन्हें सकुशल लौटाने को कहा है।
बालाकोट हमले से पहले भी ट्रंप ने दिया था बड़ा बयान
इससे पहले बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पहले 23 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि दोनों देशों के बीच हालात बेहद ही खराब व खतरनाक हैं। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार दोनों देशों के संपर्क में है और उन्हें उम्मीद है कि कश्मीर घाटी में अशांति की स्थिति जल्द ही खत्म होगी।ट्रंप ने कहा था कि इस हमले में करीब 50 जवानों को खोने के बाद भारत कुछ बड़ा करने की सोच रहा है और बेहद सख्त कदम उठा सकता है।