Japan: अगले हफ्ते टोक्यो जाएंगे ट्रंप, जापानी विदेश मंत्री बोले- मजबूत रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को लेकर तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले जापान के विदेश मंत्री मोतेगी ने कहा कि जापान अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा और रणनीतिक साझेदार के लिए तैयार है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस दौरान जापान अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने के संकल्प को दुनिया के सामने रखेगा।
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले जापान के नए विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने ट्रंप के यात्रा को लेकर अपनी तैयारी की बात कही। बुधवार को उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते टोक्यो यात्रा के दौरान जापान अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दुनिया को दिखाएगा।
बता दें कि ट्रंप 27 से 29 अक्तूबर के बीच जापान का दौरा करेंगे और इस दौरान वह जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री सना ए ताकाइची से मुलाकात करेंगे, जो मंगलवार को ही पदभार संभाल चुकी हैं। ताकाइची को अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही ट्रंप की यात्रा और दो क्षेत्रीय सम्मेलनों जैसी बड़ी कूटनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- Peru Violence: पेरू की राजधानी में 30 दिन का आपातकाल घोषित, बढ़ते अपराध और हिंसा के बीच राष्ट्रपति की सख्ती
ट्रंप की यात्रा के लिए जापान की तैयारी
विदेश मंत्री मोतेगी ने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। यह बैठक जापान-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने का मौका होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जापान फिलहाल अपनी पांच साल की रक्षा योजना (2023-2027) के तहत अपने रक्षा बजट को जीडीपी के 2% तक बढ़ा रहा है। इसमें लॉन्ग रेंज मिसाइलों जैसी क्षमताएं शामिल की जा रही हैं, जो जापान की अब तक की रक्षा-केवल नीति से बड़ा बदलाव है।
ड्रोन और साइबर युद्ध जैसे खतरों से निपटने की तैयारी
मोतेगी ने यह भी कहा कि ड्रोन और साइबर युद्ध जैसे नए खतरों से निपटने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जापान की रक्षा नीतियां उसके स्वतंत्र निर्णय पर आधारित होंगी, न कि सिर्फ जीडीपी के प्रतिशत पर। हालांकि दूसरी ओर यह आशंका भी जताई जा रही है कि राइट-विंग जापान इनोवेशन पार्टी के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के बाद प्रधानमंत्री ताकाइची की अगुआई में जापान और आक्रामक रक्षा नीति अपना सकता है।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh: चुनाव से पहले 15 सेना अधिकारियों को जेल, शेख हसीना समेत सभी फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी का आदेश
ट्रंप जापान से इन चिजों की कर सकते है मांग
गौरतलब है कि ट्रंप जापान से रक्षा खर्च बढ़ाकर जीडीपी का पांच प्रतिशत करने, अमेरिकी हथियारों की अधिक खरीद और जापान में तैनात 50,000 अमेरिकी सैनिकों के खर्च में इजाफे की मांग कर सकते हैं। मोतेगी ने कहा कि वह जल्द ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलकर जापान-अमेरिका गठबंधन की रक्षा क्षमता को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह जापान-अमेरिका टैरिफ समझौते को ईमानदारी से लागू करने और दोनों देशों की आर्थिक सुरक्षा और विकास के लिए काम करेंगे।