सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump visit Tokyo next week Japanese Foreign Minister say ready strong defense strategic partnership

Japan: अगले हफ्ते टोक्यो जाएंगे ट्रंप, जापानी विदेश मंत्री बोले- मजबूत रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को लेकर तैयार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 22 Oct 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले जापान के विदेश मंत्री मोतेगी ने कहा कि जापान अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा और रणनीतिक साझेदार के लिए तैयार है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस दौरान जापान अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने के संकल्प को दुनिया के सामने रखेगा।

Donald Trump visit Tokyo next week Japanese Foreign Minister say ready strong defense strategic partnership
जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एक्स@MofaJapan_en/ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले जापान के नए विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने ट्रंप के यात्रा को लेकर अपनी तैयारी की बात कही। बुधवार को उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते टोक्यो यात्रा के दौरान जापान अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दुनिया को दिखाएगा।

Trending Videos

बता दें कि ट्रंप 27 से 29 अक्तूबर के बीच जापान का दौरा करेंगे और इस दौरान वह जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री सना ए ताकाइची से मुलाकात करेंगे, जो मंगलवार को ही पदभार संभाल चुकी हैं। ताकाइची को अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही ट्रंप की यात्रा और दो क्षेत्रीय सम्मेलनों जैसी बड़ी कूटनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Peru Violence: पेरू की राजधानी में 30 दिन का आपातकाल घोषित, बढ़ते अपराध और हिंसा के बीच राष्ट्रपति की सख्ती

ट्रंप की यात्रा के लिए जापान की तैयारी
विदेश मंत्री मोतेगी ने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। यह बैठक जापान-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने का मौका होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जापान फिलहाल अपनी पांच साल की रक्षा योजना (2023-2027) के तहत अपने रक्षा बजट को जीडीपी के 2% तक बढ़ा रहा है। इसमें लॉन्ग रेंज मिसाइलों जैसी क्षमताएं शामिल की जा रही हैं, जो जापान की अब तक की रक्षा-केवल नीति से बड़ा बदलाव है।


ड्रोन और साइबर युद्ध जैसे खतरों से निपटने की तैयारी
मोतेगी ने यह भी कहा कि ड्रोन और साइबर युद्ध जैसे नए खतरों से निपटने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जापान की रक्षा नीतियां उसके स्वतंत्र निर्णय पर आधारित होंगी, न कि सिर्फ जीडीपी के प्रतिशत पर। हालांकि दूसरी ओर यह आशंका भी जताई जा रही है कि राइट-विंग जापान इनोवेशन पार्टी के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के बाद प्रधानमंत्री ताकाइची की अगुआई में जापान और आक्रामक रक्षा नीति अपना सकता है।

ये भी पढ़ें:- Bangladesh: चुनाव से पहले 15 सेना अधिकारियों को जेल, शेख हसीना समेत सभी फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी का आदेश

ट्रंप जापान से इन चिजों की कर सकते है मांग
गौरतलब है कि ट्रंप जापान से रक्षा खर्च बढ़ाकर जीडीपी का पांच प्रतिशत करने, अमेरिकी हथियारों की अधिक खरीद और जापान में तैनात 50,000 अमेरिकी सैनिकों के खर्च में इजाफे की मांग कर सकते हैं। मोतेगी ने कहा कि वह जल्द ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलकर जापान-अमेरिका गठबंधन की रक्षा क्षमता को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह जापान-अमेरिका टैरिफ समझौते को ईमानदारी से लागू करने और दोनों देशों की आर्थिक सुरक्षा और विकास के लिए काम करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed