{"_id":"68cad40423d18fa7490ec4cb","slug":"engine-failure-of-northrop-grumman-spacecraft-carrying-astronauts-luggage-delay-in-reaching-iss-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"NASA: अंतरिक्ष यात्रियों का सामान ले जा रहे नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन यान के इंजन में खराबी, ISS पहुंचने में हुई देरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
NASA: अंतरिक्ष यात्रियों का सामान ले जा रहे नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन यान के इंजन में खराबी, ISS पहुंचने में हुई देरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, केप कैनावेरल
Published by: बशु जैन
Updated Wed, 17 Sep 2025 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार
नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन ने नए मॉडल सिग्नस एक्सएल को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा है। यह बहुत अधिक भार उठाने में सक्षम है। नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन का कैप्सूल रविवार को स्पेसएक्स के जरिए फ्लोरिडा से कक्षा में प्रक्षेपित हुआ था। इसे बुधवार को 5,000 किलोग्राम से ज्यादा सामान लेकर स्टेशन पर डॉक करना था।
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सामान लेकर जा रहे अंतरिक्ष यान नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन के इंजन में खराबी आ गई। इसके चलते यान को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने में देरी हुई।
नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन का कैप्सूल रविवार को स्पेसएक्स के जरिए फ्लोरिडा से कक्षा में प्रक्षेपित हुआ था। लेकिन दो दिन से भी कम समय बाद कैप्सूल का मुख्य इंजन अपनी कक्षा में बढ़ने की कोशिश करते हुए समय से पहले ही बंद हो गया। सिग्नस कैप्सूल को बुधवार को 5,000 किलोग्राम से ज्यादा सामान लेकर स्टेशन पर डॉक करना था। नासा ने कहा कि उड़ान नियंत्रकों द्वारा वैकल्पिक योजना पर विचार किए जाने तक सब कुछ रोक दिया गया है।
इस बार नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन ने नए मॉडल सिग्नस एक्सएल को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा है। यह बहुत अधिक भार उठाने में सक्षम है। यान अंतरिक्ष स्टेशन के सात निवासियों के लिए भोजन और विज्ञान प्रयोगों के साथ-साथ शौचालय और अन्य प्रणालियों के लिए स्पेयर पार्ट्स लेकर गया है।
नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए नासा के दो कार्गो आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। दूसरी कंपनी स्पेसएक्स है। रूस भी 420 किलोमीटर ऊंची परिक्रमा करने वाली प्रयोगशाला को नियमित शिपमेंट प्रदान करता है। उसकी नई डिलीवरी सप्ताहांत में पहुंचेगी।
Trending Videos
नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन का कैप्सूल रविवार को स्पेसएक्स के जरिए फ्लोरिडा से कक्षा में प्रक्षेपित हुआ था। लेकिन दो दिन से भी कम समय बाद कैप्सूल का मुख्य इंजन अपनी कक्षा में बढ़ने की कोशिश करते हुए समय से पहले ही बंद हो गया। सिग्नस कैप्सूल को बुधवार को 5,000 किलोग्राम से ज्यादा सामान लेकर स्टेशन पर डॉक करना था। नासा ने कहा कि उड़ान नियंत्रकों द्वारा वैकल्पिक योजना पर विचार किए जाने तक सब कुछ रोक दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन ने नए मॉडल सिग्नस एक्सएल को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा है। यह बहुत अधिक भार उठाने में सक्षम है। यान अंतरिक्ष स्टेशन के सात निवासियों के लिए भोजन और विज्ञान प्रयोगों के साथ-साथ शौचालय और अन्य प्रणालियों के लिए स्पेयर पार्ट्स लेकर गया है।
नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए नासा के दो कार्गो आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। दूसरी कंपनी स्पेसएक्स है। रूस भी 420 किलोमीटर ऊंची परिक्रमा करने वाली प्रयोगशाला को नियमित शिपमेंट प्रदान करता है। उसकी नई डिलीवरी सप्ताहांत में पहुंचेगी।