{"_id":"5c45a01fbdec22094a2c729e","slug":"britain-prince-philip-drives-without-seat-belt-police-reminds-him-law","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटेन: प्रिंस फिलिप बिना सीटबेल्ट गाड़ी चलाते दिखे, पुलिस ने मिलकर दी हिदायत","category":{"title":"Europe","title_hn":"यूरोप","slug":"europe"}}
ब्रिटेन: प्रिंस फिलिप बिना सीटबेल्ट गाड़ी चलाते दिखे, पुलिस ने मिलकर दी हिदायत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 21 Jan 2019 04:04 PM IST
विज्ञापन

ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप
- फोटो : BBC

Trending Videos
ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप गुरुवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे। इसके ठीक दो दिन बाद वे बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाते दिखे। इसे लेकर पुलिसकर्मी उनसे मिले सीटबेल्ट पहनकर कार चलाने की हिदायत दी।
प्रिंस फिलिप की उम्र 97 साल है और वे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति हैं। रविवार को एक समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में प्रिंस फिलिप बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाते दिख रहे हैं।
तस्वीर में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप शनिवार को नई लैंड रोवर फ्रीलैंडर कार में अपनी पत्नी के निजी सैंड्रिंघम इस्टेट (हाउस) जाते नजर आ रहे हैं।
गुरुवार को सैंडीग्राम एस्टेट में प्रिंस फिलिप की कार हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे के बाद डॉक्टरों ने औपचारिक जांच के बाद प्रिंस को स्वस्थ करार दिया था।
बकिंघम पैलेस की प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंस की कार दोपहर के समय सैंडीग्राम के नजदीक हादसे का शिकार हो गई थी। उस समय वह खुद ही कार चला रहे थे। पैलेस ने कार पलटने की बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।
नोरफोक पुलिस ने बृहस्पतिवार रात घटना के बारे में कहा था कि सड़क हादसों के दौरान अपनाई जाने वाली नीति के तहत उसने दोनों कार चालकों के शराब सेवन की भी जांच की। पुलिस ने कहा था, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि दोनों ड्राइवरों के सांस की जांच की गई है जो नकारात्मक पाई गई।"
अब एक फिर वे बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाते दिखे। जिसे लेकर पुलिस उनसे मिली और कानून के मुताबिक सीटबेल्ट पहनकर कार चलाने की नसीहत दी।
विज्ञापन
Trending Videos
प्रिंस फिलिप की उम्र 97 साल है और वे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति हैं। रविवार को एक समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में प्रिंस फिलिप बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाते दिख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तस्वीर में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप शनिवार को नई लैंड रोवर फ्रीलैंडर कार में अपनी पत्नी के निजी सैंड्रिंघम इस्टेट (हाउस) जाते नजर आ रहे हैं।
गुरुवार को सैंडीग्राम एस्टेट में प्रिंस फिलिप की कार हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे के बाद डॉक्टरों ने औपचारिक जांच के बाद प्रिंस को स्वस्थ करार दिया था।
बकिंघम पैलेस की प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंस की कार दोपहर के समय सैंडीग्राम के नजदीक हादसे का शिकार हो गई थी। उस समय वह खुद ही कार चला रहे थे। पैलेस ने कार पलटने की बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।
नोरफोक पुलिस ने बृहस्पतिवार रात घटना के बारे में कहा था कि सड़क हादसों के दौरान अपनाई जाने वाली नीति के तहत उसने दोनों कार चालकों के शराब सेवन की भी जांच की। पुलिस ने कहा था, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि दोनों ड्राइवरों के सांस की जांच की गई है जो नकारात्मक पाई गई।"
अब एक फिर वे बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाते दिखे। जिसे लेकर पुलिस उनसे मिली और कानून के मुताबिक सीटबेल्ट पहनकर कार चलाने की नसीहत दी।