{"_id":"5c7693a8bdec22271f343591","slug":"cardinal-george-pell-removed-from-position-as-vatican-treasurer","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्डिनल यौन शोषण के दोषी करार, वेटिकन ने पद से हटाया","category":{"title":"Europe","title_hn":"यूरोप","slug":"europe"}}
कार्डिनल यौन शोषण के दोषी करार, वेटिकन ने पद से हटाया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Wed, 27 Feb 2019 07:12 PM IST
विज्ञापन

कार्डिनल जॉर्ज पेल (फाइल फोटो)
- फोटो : social media

Trending Videos
कार्डिनल जॉर्ज पेल को वेटिकन के वित्तीय मामलों के प्रभारी पद से हटा दिया गया है। क्वायर में शामिल होने वाले दो बच्चों के यौन उत्पीड़न मामले में वह दोषी करार दिए गए हैं। वेटिकन के प्रवक्ता अलेसांद्रो गिसोटी ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की और कहा, पेल के पास अब आर्थिक मामलों का प्रभार नहीं है।
विज्ञापन
Trending Videos
पेल को ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने यौन शोषण का दोषी करार दिया है। अदालत के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने वाले पेल वेटिकन के अभी तक के वरिष्ठतम पदाधिकारी हैं। पोप फ्रांसिस ने पेल को 2014 में वेटिकन के वित्तीय मामलों को देखने के लिए नियुक्त किया था। वह पोप के करीबी सलाहकारों में से एक थे। उन्हें पांच साल के लिए नियुक्त किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में चर्च में बच्चों, ननों और महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाओं पर पूरे विश्व में आक्रोश देखने को मिला है। इसके बाद पोप फ्रांसिस ने इन मामलों को सख्ती से लिया और ऐसी घटनाओं से निपटने को कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया।