{"_id":"5c61252dbdec2232285b0d3c","slug":"greece-national-investigation-agency-started-investigation-for-letters-comes-from-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत से ग्रीस पहुंचे संदिग्ध लिफाफों से मचा हड़कंप, जांच शुरू","category":{"title":"Europe","title_hn":"यूरोप","slug":"europe"}}
भारत से ग्रीस पहुंचे संदिग्ध लिफाफों से मचा हड़कंप, जांच शुरू
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Mon, 11 Feb 2019 01:03 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Trending Videos
ग्रीस में भारत से पहुंचे कुछ लिफाफों की वजह से हड़कंप मच गया। ग्रीस की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन लिफाफों को संदिग्ध मानकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते महीने भारत से कई दर्जन लिफाफे ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे। यहां के कई विश्वविद्यालयों में पहुंचे इन लिफाफों को संदिग्ध माना गया है। बताया गया है कि इन लिफाफों में कुछ केमिकल जैसा पदार्थ था।
विज्ञापन
Trending Videos
एथेंस के अलावा कुछ और शहरों में भी संदिग्ध लिफाफे मिले। उनमें से कुछ लिफाफों में इस्लामिक कंटेंट भी था। इसकी सूचना मिलते ही ग्रीस की एंटी टेररिज्म यूनिट ने जांच शुरू कर दी। भारतीय प्रशासन ने भी इस बारे में ग्रीस ने संपर्क किया है। ग्रीस एजेंसीज इन लिफाफों में केमिकल, बायॉलिजिकल, रेडियोऐक्टिव और न्यूक्लियर जैसे खतरों को देखते हुए काफी सतर्क हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि भारत और ग्रीस के बीच सदियों से अच्छे संबंध हैं। ग्रीस ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की सुरक्षा काउंसिल में भारत की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का भी पुरजोर समर्थन किया था।