{"_id":"5cf0ab87bdec22075a3be88f","slug":"explosion-reported-near-pul-e-charkhi-road-in-kabul-pd9","type":"story","status":"publish","title_hn":"अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाका
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Sneha Baluni
Updated Fri, 31 May 2019 09:50 AM IST
विज्ञापन

breaking news amar ujala
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी हिस्से में शु्क्रवार को एक आत्मघाती धमाका हो गया। हाल के दिनों में हमले की यह इस तरह की दूसरी घटना घटित हुई है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। फिलहाल हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारी जान आगा ने बताया कि काबुल के पूर्व में स्थित याकटोट के नजदीक हुए हमले के उद्देश्य के बारे में अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी।

Trending Videos
TOLOnews: Explosion reported near Pul-e-Charkhi road in Kabul's PD9. Details to follow. #Afghanistan
— ANI (@ANI) May 31, 2019
विज्ञापन
विज्ञापन
राजधानी के पूर्वी हिस्से में स्थित अफगानी सैन्य अकादमी और प्रशिक्षण केंद्र पर गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ा लेने की घटना में भी छह लोगों की मौत हो गई थी। गृह मंत्री ने बताया कि एक सैनिक ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और वह उसकी तरफ बढ़ने लगा। हमलावर ने अकादमी के नजदीक खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट से जुड़ा एक संगठन पूर्व में राजधानी में हमले करते रहे हैं।