{"_id":"65139f6524cd6a7eac0757e8","slug":"fire-broke-out-at-marriage-hall-in-northern-iraqi-town-of-hamdaniyah-hundred-died-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"इराक: हमदानिया में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से लगी आग; 100 लोगों की मौत, 150 के करीब घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इराक: हमदानिया में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से लगी आग; 100 लोगों की मौत, 150 के करीब घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बगदाद
Published by: श्वेता महतो
Updated Wed, 27 Sep 2023 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शादी समारोह में आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई। इस घटना में करीब 100 लोगों की मौत हो गई।

Fire in Marriage Hall
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
उत्तरी इराक के हमदानिया शहर में एक शादी समारोह में आग लगने से करीब 100 लोगों की मौत तो वहीं 150 लोग घायल हो गए। निनेवेह प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। हमदानिया एक ईसाई शहर है जो मोसुल के पूर्व में स्थित है।
इस घटना में घायल हुए लोगों को हमदानिया के मुख्य अस्पताल में लाया गया, जहां रक्तदान के लिए दर्जनों की संख्या में लोग वहां इक्टठा हो रहे थे। कई लोगों को एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक के दरवाजे पर कई काले बॉडी बैग को ले जाते हुए भी देखा गया। नागरिक सुरक्षा प्राधिकारी ने अपने एक बयान में बताया कि अत्यधिक ज्वलनशील और कम लागत वाली मिर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण आग लगी और इस आग से छत का कुछ हिस्सा भी गिर गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शादी समारोह में आतिशबाजी का भी इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई। इराक में निर्माण और परिवहन क्षेत्रों में सुरक्षा के नाम पर अनदेखी की जाती है, जिस वजह से यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं आती रहती है।
विज्ञापन
Trending Videos
इस घटना में घायल हुए लोगों को हमदानिया के मुख्य अस्पताल में लाया गया, जहां रक्तदान के लिए दर्जनों की संख्या में लोग वहां इक्टठा हो रहे थे। कई लोगों को एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक के दरवाजे पर कई काले बॉडी बैग को ले जाते हुए भी देखा गया। नागरिक सुरक्षा प्राधिकारी ने अपने एक बयान में बताया कि अत्यधिक ज्वलनशील और कम लागत वाली मिर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण आग लगी और इस आग से छत का कुछ हिस्सा भी गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शादी समारोह में आतिशबाजी का भी इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई। इराक में निर्माण और परिवहन क्षेत्रों में सुरक्षा के नाम पर अनदेखी की जाती है, जिस वजह से यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं आती रहती है।