सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gang Violence in Guatemala: Several Police Officers Killed After Prison Uprising, Terror in Capital

Guatemala Violence: मध्य अमेरिकी देश में गैंगवार से दहशत, जेल में हिंसा के बाद सात पुलिसकर्मियों की हत्या

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ग्वाटेमाला सिटी Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 19 Jan 2026 07:34 AM IST
विज्ञापन
सार

मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में गैंग हिंसा ने एक बार फिर देश की कानून-व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। जेलों में कैदियों के विद्रोह और उनके नियंत्रण के बाद राजधानी समेत कई इलाकों में पुलिस पर हुए हमलों में 7 पुलिस अधिकारियों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में दहशत का माहौल है।

Gang Violence in Guatemala: Several Police Officers Killed After Prison Uprising, Terror in Capital
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में गैंग हिंसा ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। राजधानी ग्वाटेमाला सिटी और आसपास के इलाकों में हुए समन्वित हमलों में 7 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos


यह हिंसा उस वक्त भड़की जब सुरक्षा बलों ने देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित रेनोवेशन अधिकतम सुरक्षा जेल पर दोबारा नियंत्रण हासिल किया। एक रात पहले ही कैदियों ने तीन हाई-सिक्योरिटी जेलों पर कब्जा कर 46 जेल प्रहरियों को बंधक बना लिया था। बढ़ते तनाव को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने पूरे देश में सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सैन्य गश्त भी तेज कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Nepal: नेपाली कांग्रेस के भीतर घमासान, देउबा गुट की 'सुप्रीम' फैसला आने तक चुनाव प्रक्रिया पर रोक की मांग

जेलों से बाहर भी हिंसा का असर
अधिकारियों के अनुसार, जेलों में बंद गैंग लीडर्स ने बाहर मौजूद अपने साथियों को जवाबी हमलों के आदेश दिए। इसी के चलते राजधानी में पुलिस को निशाना बनाया गया। गृह मंत्री मार्को एंटोनियो विलेदा ने बताया कि इन हमलों में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि एक गैंग सदस्य भी मारा गया।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई
एंटी-रायट पुलिस ने एस्कुइंटला स्थित जेल में धावा बोलकर 9 बंधक प्रहरियों को सुरक्षित मुक्त करा लिया। इस दौरान भारी गोलीबारी हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी प्रहरी सुरक्षित पाए गए। हालांकि, अब भी दो अन्य जेलों में 30 से अधिक गार्ड बंधक बने हुए हैं। पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें लगातार हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। गृह मंत्री ने साफ शब्दों में कहा राज्य अपराधियों के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने इसे सरकार द्वारा संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान का परिणाम बताया।

अन्य वीडियो:-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed