सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Haiti gangs have near-total control of capital as violence escalates says UN

UN: हैती की राजधानी पर अपराधियों का 90 प्रतिशत कब्जा, संयुक्त राष्ट्र ने बढ़ती हिंसा पर जताई चिंता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, संयुक्त राष्ट्र Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 03 Jul 2025 08:34 AM IST
विज्ञापन
सार

हैती में अपराध समूहों ने जुलाई 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या कर दी थी, उसके बाद से अभी तक हैती में कोई नया राष्ट्रपति नहीं बना है।

Haiti gangs have near-total control of capital as violence escalates says UN
हैती का राष्ट्रीय ध्वज - फोटो : फ्रीपिक
loader

विस्तार
Follow Us

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि कैरेबियाई देश हैती में अपराध समूहों ने राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस पर लगभग कब्जा कर लिया है और हैती की सरकार बढ़ती हिंसा को रोकने में नाकाम है। संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और क्राइम कार्यालय के निदेशक घदा फाते वली ने सुरक्षा परिषद को यह जानकारी दी। वली ने कहा कि राजधानी के करीब 90 प्रतिशत हिस्से पर अपराधियों का कब्जा हो गया है और वे लगातार सरकारी व्यवस्था पर हमला कर अपने कब्जे को बढ़ा रहे हैं। 
विज्ञापन
Trending Videos


जमीनी रास्तों पर भी अपराध समूहों का कब्जा
वली ने कहा कि जो इलाके पहले हिंसा से दूर थे, अब वहां भी हिंसा बढ़ रही है। दक्षिणी हैती, जो अभी तक हिंसा से बचा हुआ था, अब वहां भी अपराधियों द्वारा की जा रही हिंसा में तेज बढ़ोतरी हुई है। पूर्वी इलाकों में तो अपराध समूहों ने जमीनी रास्तों पर कब्जा कर लिया है, जहां पुलिस और राजस्व अधिकारियों पर हमले हो रहे हैं। इन हमलों के चलते बेलाडेरे और मालपासे शहरों का रास्ता बंद हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने बताया कि हैती की सरकार लगातार कमजोर हो रही है और अब लगभग बिखरने के कगार पर है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- US Politics: '2016 के चुनाव में ट्रंप को रूस से समर्थन नहीं मिला', CIA ने खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट खारिज की

अपराध के साथ जनता पर महंगाई की मार
अपराध समूहों के रास्तों पर कब्जे से महंगाई बढ़ रही है और चावल और तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पहले ही गरीबी से परेशान आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। अपराध समूह अपने-अपने इलाकों में समानांतर सरकार चला रहे हैं। यूएन अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने हैती में दखल नहीं दिया तो वहां व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो सकती है। हैती में अपराध समूहों ने जुलाई 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या कर दी थी, उसके बाद से अभी तक हैती में कोई नया राष्ट्रपति नहीं बना है। केन्या की पुलिस कुछ इलाकों में सुरक्षा देने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह भी जवानों की कमी और अपर्याप्त फंड से जूझ रही है। केन्याई पुलिस को गैर घातक हथियार और फंड देने का प्रस्ताव लंबे समय से परिषद में अटका पड़ा है। 

हैती में अपराध की बढ़ोतरी के साथ ही यौन दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। मार्च से अप्रैल के बीच ही हैती में 364 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं। हैती में लोग निजी सुरक्षाकर्मी रख रहे हैं, जिससे और हिंसा बढ़ रही है। कई राजनेता भी अपने फायदे के लिए हिंसा और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed