सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   I have stopped all of these wars. A big one would have been India and Pakistan, says Donald Trump

Donald Trump: 'किम जोंग उन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं', भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर ट्रंप का नया दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 25 Aug 2025 10:36 PM IST
विज्ञापन
सार

वॉशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े युद्धों को रोकने में भूमिका निभाई थी।

I have stopped all of these wars. A big one would have been India and Pakistan, says Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'किम जोंग उन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं... अगर हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीत जातीं, तो यह एक बड़ी आपदा होती। हमें लगता है कि हम उत्तर और दक्षिण कोरिया के संबंध में कुछ कर सकते हैं, और आप दक्षिण कोरिया के उन अन्य नेताओं की तुलना में ऐसा करने के लिए ज्यादा इच्छुक हैं जिनके साथ मैं काम कर रहा हूं।' उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे याद है जब आप ओलंपिक कर रहे थे और उत्तर कोरिया के साथ काफी तनाव था, तब आप टिकट नहीं बेच रहे थे क्योंकि कोई भी उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में विस्फोट नहीं चाहता था... फिर मुझे उत्तर कोरिया से एक फोन आया, जिसमें कहा गया था कि वे ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं और वास्तव में टीमें उतारना चाहते हैं... इसके तुरंत बाद, आपने टिकट बेचना शुरू कर दिया और यह एक जबरदस्त सफलता साबित हुई।'
loader
Trending Videos

 

#WATCH | Washington DC | In a Bilateral Meeting with the President of the Republic of Korea, US President Donald Trump says, "Kim Jong Un and I have a very good relationship... If Hilary Clinton had won the election, it would have been a disaster. We think we can do something… pic.twitter.com/zr2F1mxkL9

विज्ञापन
विज्ञापन
— ANI (@ANI) August 25, 2025


'भारत-पाकिस्तान युद्ध को मैंने रोका'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप के अनुसार, इनमें से एक बड़ा संघर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच था, जो 'परमाणु युद्ध' में बदल सकता था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'मैंने इन सब युद्धों को रोक दिया। उनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला था।' 'यह युद्ध अगले स्तर तक जा चुका था और परमाणु युद्ध में बदल सकता था। उन्होंने पहले ही 7 लड़ाकू विमान गिरा दिए थे, हालात बेकाबू हो रहे थे।'

यह भी पढ़ें - Tariffs: पुतिन पर दबाव के लिए भारत पर टैरिफ वार; वेंस बोले- रूस को जंग रोकने के लिए मजबूर करने का आक्रामक दबाव

ट्रंप का दबाव- 24 घंटे में सुलझाओ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर व्यापारिक दबाव बनाया। मैंने कहा, क्या तुम लोग व्यापार करना चाहते हो? अगर लड़ाई जारी रखी तो हम कोई व्यापार या समझौता नहीं करेंगे। मैंने साफ कहा, तुम्हारे पास 24 घंटे हैं, इस मामले को सुलझाओ। उन्होंने जवाब दिया- अब कोई युद्ध नहीं होगा। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने इस तरह का तरीका कई मौकों पर अपनाया और व्यापार को हथियार बनाकर देशों को लड़ाई रोकने के लिए मजबूर किया।
 

टैरिफ के कारण मैंने चार युद्ध रोके- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, 'मैंने जिन सात युद्धों को रोका, उनमें से चार इसलिए थे क्योंकि मेरे पास टैरिफ और व्यापार था और मैं यह कहने में सक्षम था, 'यदि आप लड़ने जाते हैं और सभी को मारना चाहते हैं, तो यह ठीक है, लेकिन जब आप हमारे साथ व्यापार करेंगे तो मैं आप सभी पर 100% टैरिफ लगाऊंगा'। उन्होंने सभी को छोड़ दिया... हम टैरिफ के रूप में खरबों डॉलर ले रहे हैं और टैरिफ के कारण युद्ध रोक रहे हैं... अन्य देशों ने हमारे साथ ऐसा किया और अब हम अन्य देशों के साथ ऐसा कर रहे हैं।'
 
यह भी पढ़ें - खुलासा: क्या जेलेंस्की से राष्ट्रपति पद छीनना चाहता था ट्रंप प्रशासन, अमेरिका में कैसे हो रही थी तैयारी?

ट्रंप का कहना है कि उनके दबाव के कारण भारत-पाकिस्तान का टकराव युद्ध में नहीं बदला। उन्होंने इसे अपनी कूटनीतिक सफलता और मजबूत राष्ट्रपति की छवि के रूप में पेश किया। हालांकि, भारत-पाकिस्तान की सरकारों ने ऐसे किसी अमेरिकी चेतावनी या 24 घंटे की डेडलाइन की पुष्टि नहीं की है।

यूक्रेन-रूस के मुद्दे पर भी बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि अगर रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपति की मुलाकात नहीं होती है तो क्या इसके कोई परिणाम होंगे, तो उन्होंने कहा कि हां, इसके बहुत बड़े नतीजे होंगे... अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो ये युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। अब देखते हैं आने वाले एक-दो हफ्तों में क्या होता है, उसके बाद मैं बहुत सख्ती से दखल दूंगा। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि अगर हालात नहीं सुधरे तो वह खुद आगे बढ़कर कोई ठोस कदम उठा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed