सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   In Brazil PM Modi met Chile President Gabriel Boric Font and discussed strengthening of bilateral relations

Brazil: चिली के राष्ट्रपति फॉन्ट से पीएम मोदी की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर हुई चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियो डी जेनेरियो Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 19 Nov 2024 11:35 PM IST
सार

पीएम नरेंद्र मोदी तीन पश्चिमी अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने ब्राजील में चिली के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की और मजबूती पर बात की। इसके अलावा, उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से भी द्विपक्षीय वार्ता की। 

विज्ञापन
In Brazil PM Modi met Chile President Gabriel Boric Font and discussed strengthening of bilateral relations
पीएम मोदी के साथ चिली के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फॉन्ट - फोटो : PM Modi/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने चिली के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि चिली के साथ भारत के संबंध विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉन्ट के साथ मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए चर्चा हुई। इससे पहले, पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की और ब्राजील के 'भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन' पहल के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। 

Trending Videos


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां रियो डी जेनेरियो में जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लिया और उसे संबोधित भी किया। 

पीएम मोदी ने मंगलवार को रियो डी जेनेरियो में जी20 सम्मेलन से इतर चिली के राष्ट्रपति फॉन्ट से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'रियो डी जनेरियो में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात हुई। चिली के साथ भारत के रिश्ते कई क्षेत्रों में मजबूत हो रहे हैं। हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि फार्मास्यूटिकल्स, तकनीकी, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में हमारे रिश्तों को और कैसे मजबूत किया जाए। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि चिली में आयुर्वेद की लोकप्रियता बढ़ रही है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमारे रिश्तों को और गति मिल सकती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन




मोदी-स्टार्मर मुलाकात में एफटीए पर बनी बात
पीएम मोदी की ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर शुरू करने पर सहमति बनी। वहीं, पीएम ने इस दौरान आर्थिक अपराधियों विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर जोर दिया। पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलनी के बीच बैठक के दौरान दोनों देशों ने 2025-29 के लिए महत्वाकांक्षी पंचवर्षीय रणनीतिक कार्ययोजना जारी की।

गौरतलब है कि ब्राजील 19वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ ‘जी20 ट्रोइका’ का हिस्सा है। मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लिया। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed