सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   india donates 81 school buses to nepal various education institutes to strengthen relations

Nepal: भारत ने नेपाल के शिक्षण संस्थानों को दान की 81 बसें, दोनों देशों के संबंधों में आएगी मजबूती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 22 Oct 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार

दूतावास ने कहा, 'पिछले तीन दशकों में, भारत ने नेपाल के संस्थानों को 381 स्कूल बसें प्रदान की हैं, जो देश भर में शैक्षिक पहुंच बढ़ाने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

india donates 81 school buses to nepal various education institutes to strengthen relations
भारत ने नेपाली स्कूलों को दीं बसें - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार ने नेपाल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों को 81 स्कूल बसें दान की हैं। भारत सरकार ने नेपाल के साथ संबंधों को मजबूती देने और दोनों देशों की साझेदारी को गहरा करने के उद्देश्य से यह पहल की। भारत सरकार ने नेपाल के 48 जिलों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को ये स्कूल बसें दान की हैं।
Trending Videos


नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने किया पोस्ट
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के साथ चल रहे भारत के विकास सहयोग के तहत इस पहल की जानकारी दी। दूतावास ने सोशल मीडिया पर साझा पर एक पोस्ट में लिखा, 'भारत सरकार ने नेपाल के सभी सात राज्यों के 48 जिलों में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को 81 स्कूल बसें दान की हैं, जिनमें कोशी प्रांत के बाढ़ प्रभावित इलाम, झापा और उदयपुर जिले, साथ ही हुमला, मुस्तांग, संखुवासभा, दारचुला, बैतड़ी और अछाम जैसे दूर-दराज के जिले शामिल हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

 
तीन दशकों में भारत ने नेपाल को 381 बसें दीं
दूतावास ने कहा, 'पिछले तीन दशकों में, भारत ने नेपाल के संस्थानों को 381 स्कूल बसें प्रदान की हैं, जो देश भर में शैक्षिक पहुंच बढ़ाने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।' नेपाल में हाल ही में हुई भारी बारिश, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ, को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को अपनी संवेदना व्यक्त की और नेपाल की सहायता के लिए भारत की तत्परता की पुष्टि की।

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भारत द्वारा नेपाल को द्विपक्षीय सहयोग का एक लंबा इतिहास है। भारत ने, नेपाल में 2015 के भूकंप, जिसमें 8,962 लोग मारे गए और 21,952 घायल हुए, और 2020 की बाढ़, जिसमें 196 लोग मारे गए और 188 घायल हुए, सहित कई बड़ी आपदाओं के दौरान नेपाल की मदद की। गहरे सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक संबंधों के साथ, दोनों देशों ने जरूरत के समय में लगातार एक-दूसरे का समर्थन किया है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed