India PAK Tension: भारतीय राजदूत ने खारिज किया ट्रंप का दावा, कहा- पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ संघर्ष विराम
भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मॉस्को के दौरे पर है। यहां प्रतिनिधिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी। इस दौरान भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम में ट्रंप की मध्यस्थता को लेकर उठे सवालों का प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जवाब दिया।
विस्तार
रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने कहा कि भारतीय नेताओं से बात करने वाले दुनियाभर के सभी नेताओं के लिए हमारा संदेश स्पष्ट था कि यदि पाकिस्तान संघर्ष विराम चाहता है, तो उन्हें बस भारतीय सैन्य कमांड को कॉल करना होगा। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में हवाई ठिकानों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान की बढ़ती आक्रामकता का जवाब देते हुए पाकिस्तानी DGMO ने भारतीय पक्ष से संघर्ष विराम को अनुरोध किया और हमने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया।#WATCH | Moscow, Russia | On US President Trump claiming credit for cessation of hostilities between India and Pakistan; Vinay Kumar, Indian Ambassador to Russia, says, "...Our message was clear to all the leaders who spoke to Indian leaders that if Pakistan wants ceasefire, then… pic.twitter.com/Ox9aHbfa4V
विज्ञापन— ANI (@ANI) May 24, 2025विज्ञापन
ये भी पढ़ें: परमाणु हथियार पाक में सुरक्षित? भारत ने उठाई निगरानी की मांग तो पड़ोसी ने दी ये दलील
#WATCH | Moscow, Russia | On US President Trump claiming credit for cessation of hostilities between India and Pakistan, DMK MP Kanimozhi says, "When something like this happens, different heads of state speak to each other... But, I think independent countries decide what to do… pic.twitter.com/9ZPfJVc9KX
— ANI (@ANI) May 24, 2025
इससे पहले ट्रंप के दावे को लेकर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि जब ऐसा कुछ होता है, तो कई राष्ट्राध्यक्ष एक-दूसरे से बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि स्वतंत्र देश स्वतंत्र रूप से निर्णय लेते हैं कि उन्हें क्या करना है।
ये भी पढ़ें: हर दिन हो रही जासूसों कि गिरफ्तारी, विश्लेषकों ने बताया सरकार के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती
आतंक को जवाब देना भारत के पास एकमात्र विकल्प
मॉस्को में ऑपरेशन सिंदूर पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि भारत के पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। लेकिन जब भारत ने जवाब दिया, तो हमने जिम्मेदारी से जवाब दिया। हमने सुनिश्चित किया कि कोई भी नागरिक प्रभावित न हो, सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान न पहुंचे। हमने केवल उन प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जहां आतंकवादी पनाह लेते थे और प्रशिक्षित थे। उन्होंने जवाबी कार्रवाई जारी रखी, गुरुद्वारों, मंदिरों, आवासीय क्षेत्रों जहां भारतीय नागरिक रहते थे और यहां तक कि हमारे सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.