सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   indian High Commissioner's gurdwara visit blocked in Scotland by pro-Khalistan extremists

UK: भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोकने पर भारत ने जताई नाराजगी, चरमपंथियों पर कार्रवाई की मांग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 30 Sep 2023 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार

घटना शुक्रवार को ग्लासगो के अल्बर्ट ड्राइव पर स्थित गुरुद्वारे के सामने हुई। उच्चायुक्त की यात्रा पूर्व निर्धारित थी। सिख यूथ यूके के सदस्यों ने गुरुद्वारा प्रबंधकों के साथ अपनी झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।

indian High Commissioner's gurdwara visit blocked in Scotland by pro-Khalistan extremists
भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोका - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों की ओर से स्कॉटलैंड के गुरुद्वारे में जाने से रोकने पर कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने चरमपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा भी कड़ी करने को कहा है। भारत ने ब्रिटेन के विदेश कार्यालय और पुलिस के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है।

Trending Videos


सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। यह घटना ऐसे समय में हुई, जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद चरम पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्रिटेन की हिंद-प्रशांत राज्यमंत्री ऐनी-मैरी ट्रेवेलियन ने घटना पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, विदेशी राजनयिकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और ब्रिटेन में हमारे पूजास्थल सभी के लिए खुले होने चाहिए। वहीं, लंदन में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को ब्रिटिश अधिकारियों से घटना की शिकायत की और उच्चायुक्त की कार का दरवाजा जबरन खोलने की घटना पर संज्ञान लेने को कहा है।

ग्लासगो में गुरुद्वारे के सामने हुई घटना
एक वायरल वीडियो में सिख यूथ यूके के दो चरमपंथी शुक्रवार को ग्लासगो में दोराईस्वामी की कार रोकते दिखे। वीडियो में एक चरमपंथी गुरुद्वारा समिति के सदस्य से बहस में कहता है, यह हमारे मुंह पर तमाचा है। जब कनाडा ने भारतीय राजनयिकों को निकाल दिया है तब यहां गुरुद्वारा समितियों के लोग उन्हें बुला रहे हैं।

धमकियां दीं, अपशब्द कहे
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि तीन लोगों ने उच्चायुक्त को गुरुद्वारा गुरुग्रंथ साहिब में जाने से रोका। उनकी कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। उन्हें धमकाया व अपशब्द कहे। मामला आगे न बढ़े, इसके लिए उच्चायुक्त व महावाणिज्यदूत वापस लौट गए। इसके चलते सिख समुदाय की समस्याएं सुनने के लिए बैठक नहीं हो सकी।  

घटना की जांच जारी : स्कॉटलैंड पुलिस
स्कॉटलैंड पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, हमें शुक्रवार दोपहर 1:05 बजे ग्लासगो के अल्बर्ट ड्राइव क्षेत्र में अशांति के लिए फोन किया गया था। इसमें किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है और पूरी स्थिति का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो एक सिख व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमें किसी भी भारतीय राजदूत, भारत सरकार के किसी भी व्यक्ति को, जो वीजा आवेदन करने के कोई भी आधिकारिक हैसियत से आता है, या जो भी हो, हमें इसी तरह स्वागत करना चाहिए।'

गुरुद्वारा समिति के अनुरोध पर पहुंचे थे भारतीय उच्चायुक्त
यह घटना स्कॉटलैंड में उच्चायुक्त की दो दिवसीय यात्रा के अंत में हुई, जिसमें स्थानीय राजनीतिक नेताओं, प्रवासी प्रतिनिधियों, व्यापार प्रमुखों और विश्वविद्यालय समूहों के साथ सिलसिलेवार बैठकें और चर्चाएं शामिल थीं। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक, गुरुद्वारा में बैठक का आयोजन सिख समूहों से मिलने और दूतावास व अन्य मामलों पर उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया था। गुरुद्वारा समिति के अनुरोध पर भारतीय उच्चायुक्त यहां पहुंचे थे। 

शांतिप्रिय सिखों के साथ बातचीत को बाधित करना चाहते थे चरमपंथी
सूत्रों ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों और चरमपंथी तत्वों ने यह विवाद इसलिए खड़ा किया ताकि शहर के अधिकांश शांतिप्रिय सिखों के साथ बातचीत और सामुदायिक जुड़ाव को बाधित किया जा सके। स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री हमजा यूसुफ के साथ बैठक के दौरान भारत में आतंकवाद के आरोप में हिरासत में ब्रिटिश सिख जगतार सिंह जोहल का मुद्दा भी उठा।
 

उच्चायुक्त की गरिमा और सम्मान बनाए रखा जाना चाहिए: रुचि घनश्याम
ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त रहीं रुचि घनश्याम ने इस मामले को लेकर कहा, मैं अपने उच्चायुक्त के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहती हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए था और उच्चायुक्त की गरिमा और सम्मान बनाए रखा जाना चाहिए था। मेरा मानना है कि स्कॉटलैंड के अधिकारियों को उनकी यात्रा के लिए उचित सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए थी।'

उन्होंने कहा, 'मैंने जो रिपोर्ट पढ़ी है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह कुछ गुमराह लोगों का एक समूह था। ऐसा लगता है कि गुरुद्वारा समिति ने उच्चायुक्त को आमंत्रित किया था... कुछ लोग वहां आए और कार्यक्रम को बाधित किया। मैं कहूंगी कि हमारे उच्चायुक्त को प्रयास जारी रखने चाहिए। ब्रिटेन के साथ मेरा अपना अनुभव यह है कि ब्रिटेन में सिख समुदाय का बड़ा हिस्सा कानून का पालन करने वाले, मेहनती लोगों से बना है। वे सभी के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं। सिर्फ कुछ लोग जो परेशानी पैदा करते हैं, उन्हें हमारे लिए हतोत्साहित होने का कारण नहीं बनना चाहिए।'

खालिस्तान समर्थकों के चलते भारत-कनाडा में तनाव जारी
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब ब्रिटेन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में अपनी संसद में भारत पर अपमानजनक आरोप लगाए हैं। ट्रूडो ने भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि उनके पास 'विश्वसनीय आरोप' हैं। वहीं भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेतुका और (राजनीति से) प्रेरित बताया। इसके साथ ही दोनों देश एक दूसरे के एक-एक शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर चुके हैं। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को लेकर तनाव जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed