सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indian national arrested in the UK on a provisional US warrant his Extradition hearing set for 2024

Britain: अमेरिकी वारंट पर ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया भारतीय नागरिक, आतंकवादी संगठन से जुड़ा है कनेक्शन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: Jeet Kumar Updated Wed, 12 Jul 2023 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार

आतंकवाद वित्तपोषण मामले में एक भारतीय नागरिक को अमेरिकी वारंट पर ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया जिसको लंदन की एक अदालत के सामने बुधवार को पेश किया गया। कोर्ट ने बताया कि वह मानवाधिकार के आधार पर अपने प्रत्यर्पण को चुनौती देगा।

Indian national arrested in the UK on a provisional US warrant his Extradition hearing set for 2024
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आतंकवाद वित्तपोषण मामले में एक भारतीय नागरिक को अमेरिकी वारंट पर ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया जिसको लंदन की एक अदालत के सामने बुधवार को पेश किया गया। कोर्ट ने बताया कि वह मानवाधिकार के आधार पर अपने प्रत्यर्पण को चुनौती देगा। आरोपी का नाम सुंदर नागराजन है जिसकी उम्र करीब 65 साल है और वह मूल रूप से मदुरै का रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नागराजन की गिरफ्तारी संदिग्ध आतंकवादी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है।

loader
Trending Videos


सुंदर नागराजन एक मामले की सुनवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जेल से वीडियोलिंक के माध्यम से पेश हुआ। जिसकी जिला न्यायाधीश जॉन जानी द्वारा प्रत्यर्पण की सुनवाई 2024 के लिए निर्धारित की गई और कहा कि दोनों पक्षों से अगले वर्ष 14 जनवरी तक अपने साक्ष्य, ठोस तर्क और उत्तर प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नागराजन के वकील, जॉर्ज हेपबर्न स्कॉट ने अदालत ने कहा कि वह मानव अधिकारों पर यूरोपीय कन्वेंशन के अनुच्छेद 3 पर प्रत्यर्पण को चुनौती देगा, जिस पर ब्रिटेन एक हस्ताक्षरकर्ता है, और विवरण में जाए बिना दोहरी आपराधिकता के आधार पर भी चुनौती देगा। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के लिए अमेरिकी सरकार की ओर से पेश वकील मार्क समर्स ने अगले महीने नौ अगस्त तक दलीलों का पहला सेट प्रस्तुत किए जाने पर चुनौती के इन आधारों पर और विवरण मांगा।

सुंदर नागराजन जिसको नागराजन सुंदर पूंगुलम काशीविश्वनाथन नागा और सुंदर पूंगुलम के नागराजन नागराजन के नाम से भी जाना जाता है और जिसके पते यूके और बेल्जियम में हैं। नागराजन को मेट्रोपॉलिटन पुलिस की राष्ट्रीय प्रत्यर्पण इकाई ने 18 अप्रैल को पश्चिम लंदन के हेस स्थित एक पते से गिरफ्तार किया था। अदालत ने सुना कि सशस्त्र पुलिस अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने और उसका सामान जब्त करने के लिए उसके घर पर धावा बोल दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अदालत को बताया गया कि नागराजन हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के वित्त से जुड़ा अकाउंटेंट है और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग अपराधों के लिए वांछित है। नागराजन की गिरफ्तारी मेट्रोपॉलिटन पुलिस काउंटर टेररिज्म कमांड द्वारा आतंकवाद को वित्त पोषण करने के संदेह में वेल्स में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के बाद हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed