{"_id":"5d11c3be8ebc3e13257e5d90","slug":"internet-services-were-impacted-in-pakistan-due-to-cable-cuts","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंटरनेट केबल कटने की वजह से पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, सेवाएं प्रभावित","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इंटरनेट केबल कटने की वजह से पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, सेवाएं प्रभावित
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 25 Jun 2019 01:05 PM IST
विज्ञापन

इंटरनेट
विज्ञापन
पाकिस्तान में इंटरनेट के जाल में केबल कटने की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा है। इससे देशभर के मोबाइल उपभोक्ताओं, निजी व सरकारी विभागों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान दूरसंचार कंपनी लिमिटेड (पीटीसीएल) का कहना है कि वह देश भर में सेवा बहाल करने के लिए काम कर रही है।

Trending Videos
पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में इंटरनेट केबल कटने से इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई हैं। इससे मोबाइल उपभोक्ताओं, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मामले पर पीटीसीएल का कहना है कि इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीटीसीएल कॉर्पोरेट संचार महाप्रबंधक फरिहा ताहिर शाह के मुताबिक कई केबल कटों के कारण पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। पीटीसीएल ने इंटरनेट सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सभी पुख्ता तैयारियां कर ली है।
सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कंपनी ने कहा कि कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल किया गया है। शाह ने कहा कि इस समस्या की जांच करने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। तकनीकी टीम व्यापार निरंतरता और उच्च उपलब्धता के लिए नेटवर्क को बहाल करने पर काम कर रही है।