{"_id":"5d6b81c18ebc3e93c95f030e","slug":"is-attacked-on-two-ministers-of-bangladesh-two-cops-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांग्लादेश में मंत्री को निशाना बनाकर इस्लामिक स्टेट ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बांग्लादेश में मंत्री को निशाना बनाकर इस्लामिक स्टेट ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Sun, 01 Sep 2019 02:00 PM IST
सार
- बांग्लादेश में एक मंत्री को निशाना बनाकर किए गए धमाके में दो पुलसकर्मी घायल हुए।
- हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
- इस हमले में मंत्री बालबाल बच गए।
- घटना के समय मंत्री बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के कार्यक्रम में जा रहे थे।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक मंत्री को निशाना बनाकर किए गए धमाके में दो पुलसकर्मी घायल हो गए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। डेली स्टार अखबार ने पुलिस और चश्मदीदों के हवाले से बताया है कि शनिवार रात जब मंत्री साइंस लैब चौराहे से गुजर रहे थे तभी उन पर बम फेंका गया। इस हमले में मंत्री बालबाल बच गए।
Trending Videos
अखबार ने सहायक उपनिरीक्षक एबी शहाबुद्दीन को उद्धृत किया, "मंत्री के सुरक्षा दल में छह पुलिसकर्मी थे। घटना के समय मंत्री बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के कार्यक्रम में जा रहे थे। साइंस लैब चौराहे के पास हम लाल बत्ती की वजह से फंस गए। मैं वाहन से उतरकर यातायात पुलिस से मंत्री के लिए रास्ता साफ करने के लिए कहने जा रहा था तभी विस्फोट हुआ।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्फोट में शहाबुद्दीन के अलावा यातायात पुलिस आरक्षी अमीनुल इस्लाम भी घायल हो गए। दोनों को ढाका चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं। ढाका महानगर पुलिस आयुक्त असदुज्जमान मिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।