सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   jimmy carter to donald trump famous gaffes of us presidents towards uk royal family

US: कार्टर से लेकर ट्रंप तक, ब्रिटेन के शाही परिवार के सामने कई बार गलतियां कर चुके हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 16 Sep 2025 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार

साल 2011 में भी तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा एक गलती कर गए। साल 2011 में बकिंघम पैलेस में एक रात्रिभोज के दौरान टोस्ट कर रहे थे, तभी ऑर्केस्ट्रा ने अचानक 'गॉड सेव द क्वीन' बजाना शुरू कर दिया। हालांकि संगीत खत्म होने तक टोस्ट रोकने के बजाय, राष्ट्रपति ओबामा ने अपना भाषण जारी रखा।

jimmy carter to donald trump famous gaffes of us presidents towards uk royal family
डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले हैं। अब इसे राजपरिवार की मौजूदगी में घबराहट कहें या कोई और वजह, पिछले कुछ वर्षों में कई बार ऐसा हुआ है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नियां ब्रिटेन के शाही परिवार के सामने ऐसी गलतियां कर चुके हैं, जिनकी खूब चर्चा हुई है। दरअसल ब्रिटेन के शाही परिवार से मुलाकात के प्रोटोकॉल होते हैं और कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति इन प्रोटोकॉल के पालन में चूक गए और उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही घटनाएं, जिनकी मीडिया में खूब चर्चा हुई।
loader
Trending Videos


जिमी कार्टर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने साल 1977 में ब्रिटेन का राजकीय दौरा किया था। उस दौरान कार्टर के सम्मान में बंकिघम पैलेस में एक शिखर सम्मेलन रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें जिमी कार्टर शामिल हुए। ऐसी अफवाह थी कि शाही परिवार से मुलाकात के समय कार्टर ने अभिवादन के दौरान ब्रिटेन की महारानी के होठों पर चुंबन कर लिया था। इसकी खूब चर्चा हुई। हालांकि बाद में कार्टर ने साफ किया कि उन्होंने महारानी के गालों पर किस किया था, लेकिन ब्रिटेन के मीडिया में काफी समय तक इस बात की चर्चा रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जॉर्ज डब्ल्यू बुश
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने साल 1977 में ब्रिटेन का राजकीय दौरा किया था। उस दौरान कार्टर के सम्मान में बंकिघम पैलेस में एक शिखर सम्मेलन रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें जिमी कार्टर शामिल हुए। ऐसी अफवाह थी कि शाही परिवार से मुलाकात के समय कार्टर ने अभिवादन के दौरान ब्रिटेन की महारानी के होठों पर चुंबन कर लिया था। इसकी खूब चर्चा हुई। हालांकि बाद में कार्टर ने साफ किया कि उन्होंने महारानी के गालों पर किस किया था, लेकिन ब्रिटेन के मीडिया में काफी समय तक इस बात की चर्चा रही। 

साल 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मेजबानी की थी। व्हाइट हाउस में स्वागत के दौरान बुश गलती से महारानी की उम्र ज्यादा बता गए थे। हालांकि तुरंत ही उन्होंने सुधार कर लिया, लेकिन तब तक लोग समझ गए और खूब हंसे। इससे महारानी और बुश दोनों को ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। बुश ने कहा कि महारानी ने 17....1976 में हमारे देश की द्विशताब्दी कार्यक्रम में मदद की। इस पर लोग खूब मुस्कुराए।

बराक ओबामा
साल 2009 में ओबामा दंपति ने शाही परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात में तत्कालीन प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने महारानी एलिजाबेथ की पीठ पर हाथ रखा। महारानी को छूना प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में मिशेल ओबामा ने अनजाने में शाही परिवार से मुलाकात में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। 

ये भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेम्फिस में तैनात किए नेशनल गार्ड, अपराध पर कड़ा प्रहार करने का दिया आदेश

साल 2011 में भी तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा एक गलती कर गए। साल 2011 में बकिंघम पैलेस में एक रात्रिभोज के दौरान टोस्ट कर रहे थे, तभी ऑर्केस्ट्रा ने अचानक 'गॉड सेव द क्वीन' बजाना शुरू कर दिया। हालांकि संगीत खत्म होने तक टोस्ट रोकने के बजाय, राष्ट्रपति ओबामा ने अपना भाषण जारी रखा। इससे भी थोड़ी असहज स्थिति पैदा हुई। 

डोनाल्ड ट्रंप
साल 2018 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान जब ट्रंप और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विंडसर कैसल में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण कर रहे थे, तो उस दौरान ट्रंप महारानी से आगे बढ़कर सीधे उनके रास्ते में आ गए। जबकि ब्रिटेन के शाही परिवार की मौजूदगी में सम्राट या रानी ही सबसे आगे चलते हैं। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed