{"_id":"64773cd03682bde3ae0e0745","slug":"let-terrorist-abdul-salam-bhuttavi-who-trained-26-11-attackers-dies-in-pakistan-jail-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: अब्दुल भुट्टावी की जेल में मौत, 26\/11 के हमलावरों को दी थी ट्रेनिंग; यूएन ने घोषित किया था आतंकी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: अब्दुल भुट्टावी की जेल में मौत, 26/11 के हमलावरों को दी थी ट्रेनिंग; यूएन ने घोषित किया था आतंकी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Wed, 31 May 2023 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
आतंकी भुट्टावी को लश्कर/ जमात-उद-दावा के मुख्यालय मुरीदके में दफनाया गया है। इसमें कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी संख्या में प्रतिबंधित संगठन के समर्थक शामिल हुए।

आतंकी अब्दुल सलाम भुट्टावी।
- फोटो : सोशल मीडिया।

Trending Videos
विस्तार
26/11 के हमलावरों को ट्रेनिंग देने वाले लश्कर के कुख्यात आतंकी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान में सजा के दौरान मौत हो गई। भुट्टावी लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर शेखूपुरा की जिला जेल में अक्टूबर 2019 से कैद था। उस पर आतंकियों को वित्त मुहैया कराने का आरोप था। बता दें कि हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी घोषित किया था। उस पर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों को ट्रेनिंग देने का भी आरोप था।
विज्ञापन
Trending Videos
बताया जा रहा है कि बीती 29 मई को उसे अपने सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा ने इस बारे में जानकारी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाफिज सईद ने मांगी थी सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया में जाने की अनुमति
आतंकी भुट्टावी को लश्कर/ जमात-उद-दावा के मुख्यालय मुरीदके में दफनाया गया है। इसमें कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी संख्या में प्रतिबंधित संगठन के समर्थक शामिल हुए। वहीं, पंजाब सरकार के एक सूत्र ने बताया कि जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद ने सरकार से उसे भुट्टावी को दफनाने के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मांगी थी हालांकि उसके अनुरोध को नकार दिया गया। बता दें कि हाफिज सईद 2019 से कोट लखपत जेल में बंद है। वह आतंकवाद के वित्तपोषण के मामलों में कई सजा काट रहा है।
आतंकी वित्तपोषण मामले में सुनाई गई थी16 साल की जेल
बता दें कि भुट्टावी ने पंजाब के मुरीदके में लश्कर मुख्यालय की स्थापना की थी। वह प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) प्रमुख और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का सहायक था। लाहौर की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने 2020 में एक आतंकी वित्तपोषण मामले में भुट्टावी को 16 साल की जेल की सजा सुनाई थी।
इतना ही नहीं, हाफिज सईद के करीबी भुट्टावी पर 2011 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने भी प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति ने मार्च 2012 में भुट्टावी को नामित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था। संयुक्त राष्ट्र समिति ने उसे लश्कर का संस्थापक सदस्य बताया था।
साथ ही, संयुक्त राष्ट्र समिति के सारांश में यह भी कहा गया था कि भुट्टावी ने नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के लिए हमलावरों को ट्रेनिंग दी थी। 2008 के मुंबई आतंकी हमले की जिम्मेदारी के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी। इस हमले में छह अमेरिकियों सहित 166 लोग मारे गए थे।