सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   New York schools get Diwali holiday for the first time, Jennifer Rajkumar calls it a historic moment

US: न्यूयॉर्क में पहली बार स्कूलों में मिली दिवाली की छुट्टी, जैनिफर ने बताया लंबी लड़ाई के बाद मिला ये मौका

Pranay Upadhyay प्रणय उपाध्याय
Updated Sun, 03 Nov 2024 05:27 AM IST
सार

US: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली बार दिवाली के अवसर पर सभी पब्लिक स्कूलों में आधिकारिक रूप से छुट्टी दी गई। अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों की लंबी लड़ाई के बाद न्यूयॉर्क असेंबली ने इस प्रस्ताव पर कानूनी मुहर लगाई। 

विज्ञापन
New York schools get Diwali holiday for the first time, Jennifer Rajkumar calls it a historic moment
न्यूयॉर्क के स्कूलों में पहली बार मिली दिवाली की छुट्टी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूयॉर्क में पहली बार स्कूली बच्चों ने दिवाली की छुट्टी उत्साह के साथ मनाई। नवंबर 1, 2024 को यह पहला मौका था कि दिवाली को एक प्रमुख त्यौहार मानते हुए सभी पब्लिक स्कूल बंद रहे। इस छुट्टी के लिए न्यूयॉर्क क्षेत्र में बसे भारतीय मूल के लोग और अमेरिका का हिंदू समुदाय लंबे समय से मांग कर रहा था।
Trending Videos


जन प्रतिनिधि जैनिफर ने बताया एतिहासिक पल
इसे लंबी लड़ाई के बाद मिली जीत बताते हुए भारतीय मूल की जन प्रतिनिधि जैनिफर राजकुमार ने कहा यह एतिहासिक मौका है। कानूनी प्रावधान के बाद न्यूयॉर्क में आने वाली कई पीढ़ियां इस दिन अंधकार पर प्रकाश की जीत के उत्सव का महत्व जान पाएंगी। न्यूयॉर्क असेंबली की सदस्य जैनिफर के ही प्रस्ताव के बाद ही इस पर कानूनी मुहर लगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नीत भसीन ने जाहिर की खुशी
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बीते 9 सालों से दीपोत्सव आयोजित कर रही नीता भसीन कहती हैं कि यह छुट्टी अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के बढ़ते रसूख का भी असर है। करीब 47 साल पहले हरिद्वार से अमेरिका आ बसी नीता अमर उजाला से बातचीत में बताती हैं कि बीते दिनों आयोजित दीपावली एट टाइम्स स्क्वायर में भारत ही नहीं नेपाल और कैरेबियाई मूल के हिंदू परिवार भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इसके साथ ही नीता कहती हैं कि अब प्रयास हैं कि न्यूयॉर्क के बाद अब पूरे अमेरिका में इस छुट्टी को लागू कराने की मुहिम चलाई जाए। ताकि भारतीय मूल्यों और संस्कारों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए लोग भी जान सकें।

दिवाली बताती है, हम कैसे समृद्ध हुए : ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में राजनयिक समुदाय और भारतवंशियों को संबोधित कर रहे एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हिंदू त्योहार दिवाली याद दिलाता है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने अमेरिका को किस तरह समृद्ध बनाया है। उन्होंने कहा, अंधकार पर प्रकाश की जीत के इस पर्व पर हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह एक-दूसरे की देखभाल करे।

इसके साथ ही ब्लिंकन यह पर्व मूलतः इस विचार पर आधारित है कि प्रकाश की अंधकार पर जीत होती है, अज्ञानता पर करुणा और जिज्ञासा की जीत होती है। इससे अमेरिका को बहुत ताकत मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed