Pakistan: 'पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद के लिए यही जिम्मेदार', पूर्व PM इमरान खान का आसिम मुनीर पर निशाना
Former PM Imran Khan targeted Asim Munir: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने पाकिस्तान में आतंकवाद बढ़ाया और अफगानिस्तान के साथ तनाव जानबूझकर बढ़ाया गया।
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान ने देश के फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जनरल मुनीर की नीतियां न सिर्फ पाकिस्तान के लिए विनाशकारी हैं बल्कि उन्होंने जानबूझकर अफगानिस्तान के साथ तनाव बढ़ाया है। इमरान खान ने यह आरोप अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में लगाए, जिसमें उन्होंने बढ़ते आतंकवाद, राजनीतिक दमन और जेल में अपने साथ हो रहे कथित अत्याचार का भी जिक्र किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जनरल मुनीर पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों को दरकिनार कर पश्चिमी शक्तियों को खुश करने में लगे हुए हैं। उनके मुताबिक अफ़गानिस्तान के खिलाफ कठोर रुख, शरणार्थियों की जबरन वापसी और ड्रोन हमलों जैसे कदमों ने देश में आतंकवाद को और भड़काया है। इमरान खान ने आरोप लगाया कि मुनीर खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर 'मुजाहिद' के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि इसका नुकसान पाकिस्तान उठा रहा है।
बहन से मिलने के बाद इमरान खान का पोस्ट
यह बयान इमरान खान ने तब दिया जब उनकी बहन डॉक्टर उज्मा खान ने लगभग एक महीने बाद अदियाला जेल में उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात शहबाज शरीफ सरकार की स्पेशल परमिशन के बाद हुई। इमरान ने दावा किया कि बढ़ते आतंकी घटनाओं के लिए वे मुनीर को जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने कहा कि देश में ड्रोन हमले और सैन्य अभियान केवल अस्थिरता बढ़ाते हैं और स्थानीय आबादी में गुस्सा पैदा करते हैं। खान का कहना है कि मुनीर ने पहले अफ़गानों को धमकाया, फिर शरणार्थियों को निकालने का आदेश दिया और फिर ड्रोन हमले शुरू किए, जिसके नतीजे आज पाकिस्तान में सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूक्रेन युद्ध को लेकर यूरोपीय देशों पर बरसे पुतिन; भारत दौरे से पहले बोले- 'पीएम मोदी के साथ...'
मानसिक प्रताड़ना पर कही ये बात
इमरान खान ने जेल में अपने साथ हो रहे व्यवहार को मानसिक यातना बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें चार सप्ताह से पूरी तरह अकेले एक सेल में बंद रखा गया है, न किसी से मिलने दिया जा रहा है, न किसी तरह की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक साथियों से मिलने पर पहले रोक लगाई गई और अब परिवार व वकीलों तक का एक्सेस खत्म कर दिया गया। खान ने दावा किया कि उनकी पत्नी को झूठे मामलों में फंसाया गया है और उनकी बहन नूरीन नियाजी को सिर्फ मुलाकात मांगने पर सड़क पर घसीटा गया।
खैबर पख्तूनख्वा के सीएम की तारीफ की
इमरान खान ने कहा कि देश में कानून और संविधान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दमन के इस माहौल में समझौते के बजाय प्रतिरोध का रास्ता चुना है। खान ने खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर राज लगाने की धमकियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा करने की हिम्मत है तो तुरंत लागू कर देखें, फिर देखेंगे उनके साथ क्या होता है।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.