World: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में TTP के 7 आतंकवादी ढेर; लंदन में चीन की 'मेगा' दूतावास योजना में और देरी
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार को एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट में तीन सुरक्षा कर्मी मारे गए। यह हमला देरा इस्माइल खान जिले के पनीयाला इलाके में हुआ, जो साउथ वजीरिस्तान की सीमा के पास है। मारे गए सुरक्षा कर्मियों में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर गुल आलम, कांस्टेबल रफीक और मोबाइल वैन के चालक सखी जान शामिल हैं।
घटना के तुरंत बाद पनीयाला के डीएसपी, स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) और अन्य जिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद साहिबजादा ने बताया कि यह हमला अज्ञात आतंकवादियों द्वारा किया गया था। उन्होंने इसे कायराना हमला करार दिया।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मुहम्मद सोहैल अफरीदी ने इस बम हमले की कड़ी निंदा की। पिछले कुछ महीनों में इस प्रांत में कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर कई हमले हो चुके हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने नवंबर 2022 में सरकार के साथ युद्धविराम खत्म करने के बाद खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।
लंदन में 'मेगा' दूतावास बनाने की चीन की योजना में और देरी
मध्य लंदन में चीन के एक विशाल दूतावास के निर्माण की विवादास्पद योजना पर एक लंबे समय से लंबित निर्णय को एक बार फिर टाल दिया गया है। अधिकारियों ने बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह जानकारी दी है। लंदन के वित्तीय जिले और संवेदनशील डेटा केबलों के करीब एक बहुत बड़ी साइट पर बनने वाले इस "मेगा दूतावास" की योजना वर्षों से रुकी हुई है। आलोचकों ने चिंता जताई है कि इस इमारत का इस्तेमाल जासूसी के अड्डे के रूप में किया जाएगा, और राजनीतिक गलियारों के सांसदों ने सरकार से इस प्रस्ताव को खारिज करने का आग्रह किया है।
अधिकारियों को 10 दिसंबर तक दूतावास पर निर्णय लेना था, लेकिन प्लानिंग इंस्पेक्टरेट ने कहा कि इस पर पूरी तरह से विचार करने के लिए अधिक समय देने हेतु समय सीमा को बढ़ाकर 20 जनवरी कर दिया गया है। प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर के प्रवक्ता टॉम वेल्स ने पत्रकारों से कहा, "गृह कार्यालय और विदेश कार्यालय ने विशेष सुरक्षा निहितार्थों पर विचार दिए हैं, और शुरू से ही यह स्पष्ट किया है कि जब तक हम यह पुष्टि नहीं कर देते कि उन विचारों को पूरा या सुलझा लिया गया है, तब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए।" यह देरी हाल के हफ्तों में चीनी जासूसी के कई आरोपों से निपटने को लेकर ब्रिटिश सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच हुई है।
ट्रंप प्रशासन ने डेटा न देने पर डेमोक्रेट-शासित राज्यों से SNAP खाद्य सहायता रोकने की बात कही
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में होने वाली धोखाधड़ी को जड़ से खत्म करने के लिए यह सहयोग आवश्यक है। डेमोक्रेटिक राज्यों ने इस आवश्यकता को रोकने के लिए मुकदमा दायर किया है। बता दें कि लगभग 8 में से 1 अमेरिकी किराने का सामान खरीदने में मदद के लिए इस कार्यक्रम का उपयोग करता है।
ब्रिटेन से चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम वेंटिलेटर पर रखी गई पूर्व पीएम खालिदा जिया के इलाज का आकलन करने बांग्लादेश का दौरा करेगी। खालिदा जिया की हालत यहां एक निजी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। एवरकेयर अस्पताल के जाहिद हुसैन ने कहा, ब्रिटेन के विशेषज्ञ जांच के लिए निकल चुके हैं।
पाकिस्तान में घात लगाकर हमला, सरकारी कर्मियों समेत 4 मरे
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में उत्तरी वजीरिस्तान के सहायक आयुक्त और दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, प्रांत के बन्नू जिले में हुए हमले में उत्तरी वजीरिस्तान के सहायक आयुक्त शाह वलीउल्लाह के वाहन को निशाना बनाया गया। क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता काशिफ नवाज ने बताया कि यह हमला बन्नू जिले के कैंट पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। मंगलवार को वलीउल्लाह की गाड़ी पर हुए हमले में उनकी मौत हो गई।
प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की एक महिला आत्मघाती हमलावर जिनाता रफीक ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक अर्धसैनिक बल के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया। सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इसके बाद देर तक चली गोलीबारी में छह विद्रोही मारे गए। हमलावर ने रविवार रात चगाई जिले के नोकुंडी शहर में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) मुख्यालय के मुख्य द्वार पर खुद को उड़ाया।
तुर्किये तट के पास रूसी तेल टैंकर पर हमला, चालक दल सुरक्षित
रूस से जॉर्जिया जा रहे रूसी तेल टैंकर एमआईडीवीओएलजीए-2 ने तुर्कियेे तट से 80 मील दूर 13 सदस्यीय दल पर हमला किया गया। हालांकि हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तुर्किये की समुद्री प्राधिकरण बताया कि जहाज ने सहायता नहीं मांगी और सिनोप बंदरगाह की ओर बढ़ता रहा। यह घटना ऐसे समय आई है जब पिछले सप्ताह यूक्रेनी नौसैनिक ड्रोन ने काला सागर में दो रूसी-गामी टैंकरों को निशाना बनाया था।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में साल 2006 के बाद नरसंहार के मामले 2025 में सबसे कम रहे। कैलिफोर्निया में बच्चों की जन्मदिन पार्टी में हुई हालिया गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई थी। ये इस साल की 17वां नरसंहार था। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कमी स्थायी सुरक्षा का संकेत नहीं, बल्कि औसत स्तर पर लौटने जैसा है। क्रिमिनोलॉजिस्ट जेम्स ऐलन फॉक्स के अनुसार, 2025 में सामूहिक हत्याएं 2024 की तुलना में 24 फीसदी कम रहीं।
स्टारबक्स ने हड़ताली कर्मियों को दिए 31.33 करोड़ रुपये
अमेरिकी कंपनी स्टारबक्स न्यूयॉर्क में हड़ताल के बीच अपने 15,000 से अधिक कर्मचारियों को लगभग 31.33 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने उन्हें स्थिर शेड्यूल नहीं दिए और मनमाने ढंग से काम के घंटे घटाए। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ब्रायन निकोल निकोल ने इससे पहले कहा था कि कंपनी की संरचना को सुधारने का उद्देश्य निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना है और उन सिलोस को खत्म करना है जो संचार को धीमा करते हैं।
अमेरिका में जिम्नास्टिक कोच पर यौन शोषण के आरोप
अमेरिका के आयोवा में एक जिम्नास्ट कोच पर यौन शोषण को लेकर कार्रवाई न करने पर यूएसए जिम्नास्टिक और यूएस सेंटर फॉर सेफपोर्ट नामक संस्था के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की शिकायत के अनुसार 2017 में उन्होंने कोच के उन्हें अनुचित तरीके से छूने की जानकारी संस्थाओं को दी गई थी। लेकिन उन्होंने न तो मामले में पड़ताल करना जरूरी समझा और न ही कोई कार्रवाई। इसके चलते कोच को 2018 में आयोवा के एक अन्य जिम में नौकरी मिली। वहां भी वह बेखौफ होकर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करता रहा।
मधेश राज्य सरकार में विपक्षी दलों के गठबंधन ने प्रदेश सभा की बैठक तुरंत बुलाने की मांग की है। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री सरोजकुमार यादव को 24 घंटे में विश्वास का मत हासिल करने का आदेश दिया है। इसी के चलते गठबंधन में शामिल दलों ने प्रदेश सभा की बैठक का आग्रह किया।
सीएम विश्वास मत नहीं लेते हैं या बहुमत जुटाने में नाकाम रहते हैं तो संविधान के अनुच्छेद 168 (2) के तहत नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। अदालती आदेश जारी होने के अगले ही दिन नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र, जनता समाजवादी पार्टी नेपाल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल सहित विपक्षी दलों ने उप सभामुख बबीता राउत से प्रदेश सभा की बैठक शाम 4 बजे बुलाने का अनुरोध किया। उच्च सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों ने अपने सांसदों को जिले से बाहर न जाने का निर्देश भी दिया है।
पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों में सात टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, दोनों ऑपरेशन उत्तरी वजीरिस्तान जिले में किए गए। सुरक्षा बलों द्वारा मीर अली तहसील में एक खुफिया-आधारित अभियान (आईबीओ) चलाया गया, जिसके दौरान छह आतंकवादी मारे गए।
आईएसपीआर ने बताया कि जिले के स्पिनवाम क्षेत्र में आईबीओ में एक अन्य आतंकवादी मारा गया। बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है, जो सुरक्षा बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। क्षेत्र में पाए जाने वाले अन्य आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
लॉस एंजिलिस में फेडरल बिल्डिंग पर मोलोटोव कॉकटेल फेंकने के आरोप में 54 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
लॉस एंजिलिस में 54 वर्षीय जोस एफ. जोवेल को फेडरल बिल्डिंग पर मोलोटोव कॉकटेल फेंकने के शक में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यूएस होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अनुसार, सोमवार को डाउनटाउन स्थित फेडरल बिल्डिंग के बाहर सुरक्षा गार्डों ने एक व्यक्ति को यूएस इमीग्रेशन और कस्टम्स इन्फोर्समेंट (ICE) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए देखा। इसके बाद उसने सुरक्षा गार्डों की ओर दो आग लगने वाले उपकरण फेंके।
एफबीआई एजेंटों ने जोवेल को गिरफ्तार किया। संघीय अभियोजकों ने उन पर फेडरल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास और पंजीकृत न होने वाले विनाशक उपकरण रखने के कई आरोप लगाए हैं। जांच में पता चला कि जोवेल ने घटना से कुछ घंटे पहले अपने अपार्टमेंट में आग लगा दी थी, क्योंकि उसे बेघर किए जाने का नोटिस मिला था। सोमवार सुबह वह कई शॉपिंग बैग लेकर फेडरल बिल्डिंग पहुंचा और कर्मचारियों के प्रवेश द्वार से एक मोलोटोव कॉकटेल फेंका। इसके बाद उसने जनता के प्रवेश द्वार से भी एक और मोलोटोव कॉकटेल फेंका, जहां सुरक्षा जांच के लिए लोग खड़े थे।
हांगकांग में भीषण आग: जांच के लिए जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र कमिटी का गठन
हांगकांग में पिछले हफ्ते हुई भीषण हाई-राइज आग के कारण कम से कम 156 लोग मारे गए हैं और लगभग 30 लोग अभी भी लापता हैं। इस घटना के बाद, हांगकांग के चीफ एग्जिक्यूटिव जॉन ली ने घोषणा की है कि इस हादसे की सच्चाई पता लगाने और भविष्य में ऐसी त्रासदी रोकने के लिए एक स्वतंत्र कमिटी बनाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता एक जज करेंगे।
ली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें सच का पता लगाना होगा, न्याय सुनिश्चित करना होगा, मृतकों को शांति देनी होगी और जीवित लोगों को सांत्वना देनी होगी। हम चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना न हो। आग वांग फुक कोर्ट कॉम्प्लेक्स की इमारत में बुधवार को शुरू हुई थी और यह आठ में से सात टावरों में फैल गई। यहां 4,600 से ज्यादा लोग रहते थे और कई लोग अब बेघर हो गए हैं। अभी भी 40 घायल लोग अस्पताल में हैं।
थाईलैंड ने बुधवार को एक बड़ा फैसला किया और दोपहर में शराब बेचने पर लगी करीब 53 साल पुरानी रोक हटा दी। यह नियम फिलहाल छह महीने के लिए परीक्षण आधार पर लागू रहेगा। सरकार का मानना है कि इससे साल के अंत में होने वाले पर्यटन सीजन और बार तथा दुकानों के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
पहले वहां दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक शराब बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित था। अब ग्राहक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक शराब खरीद सकेंगे और बार में रात 1 बजे तक पी सकेंगे। यह प्रतिबंध 1972 में सेना शासन के दौरान लगाया गया था, लेकिन इसकी असली वजह आज तक साफ नहीं है। हालांकि थाईलैंड में बौद्ध धर्म के कारण शराब पीने की मनाही मानी जाती है, फिर भी लोग पीते हैं। कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस फैसले से नशे में गाड़ी चलाने के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार ने कहा है कि छह महीने बाद प्रभाव की समीक्षा की जाएगी और फिर आगे निर्णय लिया जाएगा।