सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan's newly-elected PM Shehbaz thanks brother, allies for putting their trust in him

Pakistan: प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने सहयोगियों का जताया आभार, बोले- विकास की नई गाथा लिखेंगे

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: आदर्श शर्मा Updated Sun, 03 Mar 2024 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने गठबंधन सरकार में अपने सहयोगियों को उन पर भरोसा करने और उन्हें सदन का नेता चुनने के लिए धन्यवाद दिया है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि देश जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। 

Pakistan's newly-elected PM Shehbaz thanks brother, allies for putting their trust in him
शहबाज शरीफ - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने गठबंधन सरकार में अपने सहयोगियों को उन पर भरोसा करने और उन्हें सदन का नेता चुनने के लिए धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि शहबाज शरीफ पाकिस्ताना के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। शहबाज शरीफ ने कहा कि मेरे बड़े भाई तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं, उनके कार्यकाल में विकास कार्य किए गए थे। लेकिन नई गठबंधन सरकार में अब हम विकास की नई गाथा लिखेंगे। 
loader
Trending Videos


PPP के समर्थन से बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सर्वसम्मत उम्मीदवार शहबाज को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले। शहबाज के प्रतिद्वंद्वी जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। उन्होंने कहा कि इस संसद में ऐसे प्रतिभाशाली लोग बैठे हैं, जो पाकिस्तान की नैया को किनारे लगा सकते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन


देश के विकास के लिए हम एकजुट हुए- शहबाज
शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती और अवसर है। उन्होंने कहा कि अगर हम एक साथ आते हैं और पाकिस्तान के भाग्य को बदलने का फैसला करते हैं, तो ईश्वर की इच्छा से हम इन चुनौतियों को हरा देंगे और पाकिस्तान को उसकी सही स्थिति में ले जाएंगे। पीएमएल-एन ने दोनों नेताओं की तस्वीर के साथ एक्स पर एक पोस्ट में कहा, विकास के अच्छे पुराने दिनों में वापस आ गए, आगे। नवाज का विजन, शहबाज का मिशन।

देश जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदान को याद रखेगा- शहबाज
शहबाज ने अपने भाषण में कहा कि देश पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संस्थापक और बिलावल भुट्टो जरदारी के नाना जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई ने अपने विरोधियों की तरह कभी भी देश को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोचा। शहबाज ने कहा कि कभी भी कोई बर्तन नहीं टूटा, न ही कोई इमारत क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन यह शर्मनाक है कि देश ने वह दिन देखा जब नौ मई को जीएचक्यू, कोर कमांडर घरों, हवाई क्षेत्रों पर हमला किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed