'अपने ही मुंह मियां मिट्ठू' बना पाक, बोला- हम जिम्मेदार एटमी ताकत

एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र का दावा करते हुए पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि वह सामूहिक विनाश के परमाणु हथियारों को किसी गैर राष्ट्र या आतंकी संगठनों को हस्तांतरित नहीं करेगा।

एक क्षेत्रीय सेमीनार अपना पत्र प्रस्तुत करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने दावा किया कि पाकिस्तान एक ‘जिम्मेदार’ परमाणु राष्ट्र है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ साझेदारी जारी रखते हुए आतंकी संगठनों (गैर राज्य संगठनों) को इन विनाशक हथियारों को हासिल नहीं करने देगा। अजीज ‘सामूहिक विनाश के हथियारों के अप्रसार पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव के कार्यान्वयन’ विषय पर बोल रहे थे।
परमाणु सामग्रियों का उपयोग शांतिपूर्ण कार्यों में किया जाना जरूरी

उल्लेखनीय है कि पहले से ही पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का रिकॉर्ड विवादों में रहा है। पाक एटमी हथियार कार्यक्रम के जनक ए.क्यू. खान पर उत्तर कोरिया को चोरी छिपे इन विनाशक हथियारों के निर्माण की तकनीक को सौंपने के आरोप लगते रहे हैं।
सेमीनार में दिए गए भाषण के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बताया कि अजीज ने अपने संबोधन में इस बात पर अधिक जोर दिया कि विकासशील देशों की जरूरतों और परमाणु अप्रसार के बीच संतुलन को बरकरार रखा जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि उपयुक्त पुख्ता सुरक्षा उपायों के तहत परमाणु तकनीकों और परमाणु सामग्रियों का उपयोग शांतिपूर्ण कार्यों में किया जाना जरूरी है।