सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   PM Modi receives congratulatory call from Emir of Qatar

PM Modi: पीएम मोदी को कतर के अमीर ने किया फोन, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 11 Jun 2024 04:11 PM IST
सार

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी को विदेशों से शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला भी नहीं थमा है। बता दें कि कतर के अमीर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की और फिर प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी।

विज्ञापन
PM Modi receives congratulatory call from Emir of Qatar
पीएम मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के आपसी सहयोग, प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बहुआयामी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अरब देश के अमीर को उनकी शुभकामनाओं और भारत के लोगों के प्रति सकारात्मक भाव के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी किए एक बयान में बताया गया कि इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में अपने कतर दौरे को याद किया और शेख तमीम बिन हमद अल थानी को जल्द ही भारत दौरे पर आने के लिए आमंत्रित भी किया।
Trending Videos


अपने दोस्त से बात करके खुशी हुई- मोदी

वहीं सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- मेरे दोस्त और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात करके काफी खुशी हुई। मैंने उन्हें उनकी शुभकामनाओं और भारत के प्रति सकारात्मक भाव के लिए धन्यवाद दिया। हमने इस दौरान अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराते हुए भारत और कतर के संबंधों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ कतर के अमीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं और आगामी पर्व ईद-अल-अदा की बधाई भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत और कतर ने मैत्रीपूर्ण प्रतिबद्धता दोहरायी

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी किए बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की तरफ से शुभकामनाएं देने के लिए फोन आया था। इस दौरान पीएम मोदी ने उनको धन्यवाद दिया, जबकि दोनों नेताओं ने भारत और कतर के मैत्रीपूर्ण और बहुआयामी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।

प्रधानमंत्री को दुनिया भर के नेताओं ने दी बधाई

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनावों में जीत और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने पर दुनिया भर के तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नहयान और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू शामिल हैं।

6 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शपथ ग्रहण में हुए शामिल

वहीं राष्ट्रपति भवन में रविवार 9 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी और मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में इस शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ ने शिरकत की थी। 2014 से लगातार अपने तीसरे प्रधानमंत्री कार्यकाल से पहले नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक सबसे लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed